Chief-Minister-Quick-Resolution

कल्जीखाल : मुख्यमंत्री त्वरित समाधान योजना के अंतर्गत आज विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत थापली, कपोलस्यूं में विभायीय अधिकारीयों की बैठक आयोजित की गई। ग्राम प्रधान सरोज कुमार की अध्यक्षता में पंचायत चौक भैरव मंदिर में आयोजित बैठक में ग्राम विकास, पंचायती राज, समाज कल्याण, जल निगम, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), कृषि विभाग, उद्यान विभाग, लघु सिंचाई, विद्युत विभाग, स्वजल, एकीकृत आजीविका सहायता परियोजना (ILSP) आदि विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी कल्जीखाल द्वारा बैठक के उद्देश्यों के बारे में बताया गया। साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। ग्रामीणों द्वारा विभागीय अधिकारीयों को निम्नलिखित मूल समस्याओं से अवगत कराया गया।

  1. आम की डाली से थापली गाँव तक की सड़क अत्यंत छतिग्रस्त है। इसकी मरम्मत हेतु विभागीय अधिकारी को अवगत कराया गया।
  2. बिजली विभाग को गाँव तथा प्राथमिक विद्यालय में खंबे लगाने हेतु अवगत कराया गया।
  3. जल निगम पौड़ी गढ़वाल द्वारा गाँव में हर घर जल, हर घर नल “जल जीवन मिशन” के तहत कार्य कराया जा रहा है, परन्तु पाइप लाइन की गुणवत्ता ठीक नहीं है, पाइप खेतों के ऊपर खुले पड़े हैं, ठीक से दबाये नहीं गए हैं।
  4. मनरेगा अंतर्गत नए कार्ड बनाए गए, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को अवगत कराया गया। तथा त्वरित शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया।
  5. अन्य शिकायतें संबंधित विभागों को भेज की गई हैं।

इस अवसर पर बैठक में मुख्य कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी नरेन्द्र कुमार, परियोजना प्रवन्धक स्वजल दीपक रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोरा, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी नितिन नौटियाल, अधिशासी अभियंता विद्युत् अरुण कुमार पाण्डेय, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके राय, खण्ड विकास अधिकारी एसपी भारद्वाज, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, मनरेगा एवं क्षेत्रीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।