श्रीनगर गढ़वाल : फूलदेई संचालन समिति द्वारा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन सभागार श्रीनगर गढ़वाल में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा बीते 14 मार्च को आयोजित फूलदेई यात्रा के सफल आयोजन के लिए श्रीनगर गढ़वाल के नन्हे मुन्ने बच्चों, उनके गुरूजनों व अभिभावकों का आभार प्रकट किया गया।
इसके अलावा समिति के आगामी आयोजन को लेकर चर्चा की गई तथा उसकी रूपरेखा तैयार करते हुए कार्य विभाजन किया गया। फूलदेई संचालन समिति द्वारा 24 मार्च को वीडियो/फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं का परिणाम घोषित करते हुए उन्हें नकद पुरस्कार 1500, 1000, 500 के साथ सम्मान ट्राफी प्रदान की जाएगी। यह आयोजन श्रीनगर गढ़वाल के नामचीन फोटोग्राफर स्व0 सुनील बलुनी लोका भाई की स्मृति में उनके बड़े भाई शिक्षक सतीश बलुनी जी द्वारा दिया जाएगा।
वहीं 27 मार्च को विद्यालय स्तर की पेंटिंग व निबंध की प्रतियोगिता विद्या मंदिर श्रीनगर में प्रातः 11 बजे से आयोजित की जाएगी। जिसमें प्राथमिक जूनियर व माध्यमिक तीन वर्गों में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में वही विद्यालय प्रतिभाग करेंगे, जिन्होंने फुलदेई शोभा यात्रा में प्रतिभाग किया हो। इसका परिणाम व विजेताओं का सम्मान इसी दिन किया जाएगा इसकी विधिवत सूचना विद्यालयों को दे दी गई है। पेंटिंग व निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्राफी स्व0 तिलक मोहन पुण्डीर इंजिनियर ब्राह्मण मौहल्ला की स्मृति में उनके सुपुत्र मानवेन्द्र पुण्डीर जी द्वारा दिया जाएगा।
आयोजन में चैती गायन प्रतियोगिता 3 अप्रैल 2022 को अदिति वैडिंग पाइंट श्रीनगर गढ़वाल में आयोजित किया जाएगा। जिसमें श्रीनगर के उदयमान गायक गायिकाओं के साथ विद्यालय स्तर से आई टीमें भी प्रतिभाग करेगी। इस आयोजन की जिम्मेदारी रंगकर्मी वह संगीत विधा के निपुण वीरेंद्र रतुडी जी होंगे। आयोजन में उदयमान गायिका कु अंजलि खरे को सम्मानित किया जाना प्रस्तावित है।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक श्री महावीर सिंह बिष्ट जी होंगे। जिनके माध्यम से यह आयोजन इस बार व्यापक रूप से विद्यालयों के माध्यम से छात्रों तक पहुंचा इसके लिए फूलदेई संचालन समिति श्रीनगर गढ़वाल ने उनका आभार भी जताया। साथ ही उत्तराखंड के संस्कृति के ध्वजवाहक प्रोफेसर डी आर पुरोहित अपनी गरिमामय उपस्थिति के साथ प्रतिभाग करेंगे।
फूलदेई संचालन समिति श्रीनगर गढ़वाल एक बार फिर से श्रीनगर गढ़वाल के तमाम प्रबुद्ध जनों के आभार के साथ अपेक्षित सहयोग की अपेक्षा सभी लोगों से करती है।
बैठक में राजीव विश्नोई, डाक्टर केके गुप्ता, मुकेश काला, वीरेंद्र रतुडी, अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के गढ़वाल प्रभारी जगमोहन कठैत, प्रदीप अणथ्वाल, नरेश नौटियाल, अनुप बहुगुणा, अजय सेमवाल, राहुल आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व शैलनट नाट्य संस्था द्वारा समाजसेवी गिरीश पैन्यूली का आभार प्रकट किया गया। जिनके द्वारा समय-समय पर सांस्कृतिक साहित्यिक व खेल-कूद आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई जाती है। उन्हें बुरांश के फूलो की माला देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में शैलनट अध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा, कोषाध्यक्ष महेश गिरि, कार्तिकेय बहुगुणा, सचिव मनोजकांत उनियाल उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता शैलनट अध्यक्ष अभिषेक बहुगुणा व संचालन महेश गिरि ने किया।