श्रीनगर गढ़वाल : नव वर्ष के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा परिसर, श्रीनगर मे भावी पीढी के सन्दर्भ मे नशा उन्मूलन को लेकर बैठक आहुत की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक सघ के प्रमुख नेता अनिल सेन्धवाल ने की। मुख्य अतिथि गुरु द्वारा के प्रबन्धक हरविंदर कौर रहे। कार्यक्रम की शुरुआत करने से पूर्व वेद वाणी व संस्कृत के मन्त्रों से परिसर गुंजायमान हुआ। मुख्य अतिथि गुरु द्वारा के मैनेजर हरविंदर कौर ने कहा कि नशा उन्मूलन तथा भावी पीढ़ी में आदर्श देश भक्तों के बीज रोपित करने का जो निरन्तर कार्य शिक्षक चमोला द्वारा जो किये जा रहे हैं, वे सराहनीय हैं। नशा मुक्त समाज से ही हम आदर्श समाज की कल्पना कर सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षक संघ के नेता अनिल सेन्धवाल ने कहा कि भावी पीढ़ी के सफल मार्ग दर्शन के लिए इस तरह की संगोष्ठियों का होना बहुत जरूरी है, इस तरह के कार्यक्रमों से समाज मे जन जागरूकता आती है। और अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के सयोजक राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित तथा नशा उन्मूलन प्रभारी अखिलेश चन्द्र चमोला ने कहा कि हमें नववर्ष मे शुभ संकल्प की प्रेरणा लेते हुए हम सबका लक्ष्य आदर्श समाज तथा भावी पीढ़ी को समुचित वातावरण प्रस्तुत करके उनका मार्गदर्शन करना है। भावी पीढी मे अनुकरण करने की अद्भुत क्षमता होती है। हमें नशा मुक्त समाज बनाकर महापुरुषों के उच्च आदर्शों से भावी पीढ़ी को संस्कारवान बनाना है। आज हम बदलते हुए परिवेश मे विदेशी संस्कृति को अपना रहे हैं। अपने मूलभूत आदर्शों को विस्मृत कर रहे हैं, जिसके परिणाम भविष्य के लिए शुभ नहीं हैं। इसके साथ ही चमोला ने मुख्य शिक्षा अधिकारी मदन सिंह रावत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जनपद पौडी, उत्तराखंड का पहला जनपद है, जहां प्रत्येक विद्यालय मे सप्ताह में एक दिन नशा उन्मूलन प्रतिज्ञा ली जाती है। इसके परिणाम बड़े सुखद तथा शुभ निकल रहे हैं। बैठक मे वक्ताओं ने चमोला के प्रयासों की सराहना की।