corona-ke-yoddha

कोटद्वार: वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में आगामी 3 मई तक लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर हमारे कुछ कोरोना वारियर्स (पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी, बैंक कर्मी, मीडिया कर्मी) बड़ी मुस्तैदी से अपने दायित्वों का बखूबी निवर्हन कर रहे हैं। पौड़ी जनपद के कोटद्वार क्षेत्र में कोरोना महामारी के दौरान दिन रात सेवा देने रहे ऐसे योद्धाओं को उत्तराखंड जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन पौड़ी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा उपजिलाधिकारी कोटद्वार, कोतवाली प्रभारी, पुलिस कर्मी, सफाई कर्मी और स्वास्थ्य कर्मियों को पुष्प मालाओं से सम्मानित किया गया। एसोसिएशन के मुख्य संयोजक सीताराम पोखरियाल ने बताया कि कोटद्वार क्षेत्र में यह सम्मान कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह तक चलता रहेगा। यह कार्यक्रम कोटद्वार के संयोजक सरदार नरेश, गणेश गौड़, संतन रावत, प्रवीन रावत, मनमोहन चौहान द्वारा किया गया।

corona-ke-yoddha

इस अवसर पर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा आम जनता से अपील की गई कि कोरोना को हराना है और इसमें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जो भी निर्देश दिए जाते हैं उनका पालन करते हुई इस जंग पर जीत पाना है। इस दौरान एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा की सभी क्रांतिकारी साथियों से अनुरोध किया गया कि सभी अपने अपने स्तर से अपने आसपास के गरीब और असहाय लोगों की मदद करें और जो भी क्रमिक इस अभियान में लगे हैं उनका मनोबल भी बढ़ाएं।

सीताराम पोखरियाल मुख्य संयोजक जनरल ओबीसी एंप्लाइज एसोसिएशन पौड़ी गढ़वाल।