पौड़ी: जिला पंचायत की प्रथम बैठक के दौरान समितियों के गठन को लेकर सदस्यगणों ने अपनी कड़ी आपत्ति व्यक्त की। दरसल प्रारंभ में यह बैठक केवल परिचय और कार्यकारिणी से संबंधित सामान्य चर्चा के लिए निर्धारित थी, लेकिन बैठक उपरांत यह घोषणा की गई कि पंचायत की छह समितियों का गठन किया जाएगा।
सदस्यगणों ने बताया कि बिना किसी शासनादेश के तथा बिना खुली बैठक में घोषणा किए अलग-अलग व्यक्तियों को बुलाकर समितियों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जबकि सर्वविदित है कि समितियों के गठन के लिए शासन से आदेश जारी होना आवश्यक है। उन्होंने इस तरह की कार्रवाई को पूर्णतः नियमों के विरुद्ध एवं मनमानी बताया।
जिला पंचायत की इस मनमानी का कई सदस्यों ने विरोध किया। इसी संदर्भ में निम्नलिखित सदस्यगण
- महेन्द्र सिंह राणा
- शिवचरण नौडियाल
- प्रमिला बलूनी
- कमला देवी
- वन्दना रौथाण
- चन्द्रभानु
- बुद्धि सिंह
- ज्योति
- दीपिका ईष्टवाल
एकजुट होकर पंचायती राज निदेशक निधि यादव से मिले और अपनी आपत्ति एवं विरोध दर्ज कराया।
जगमोहन डांगी की रिपोर्ट