कल्जीखाल : पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल विकासखंड के अंतर्गत घंडियाल-देवल-सैण-बेडगाँव सड़क निर्माण के कार्य में हो रही देरी को लेकर आज क्षेत्र के ग्रामीणों ने क्षेत्र पंचायत सदस्य, एवं ग्राम प्रधानों के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग पौड़ी के अधिशासी अभियंता को एक लिखित ज्ञापन सौंपा. ग्रामीणों ने उक्त सड़क निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि घंडियाल-साकनी बड़ी-साकनी छोटी-देवल-सैण-बेडगाँव सड़क का लोक निर्माण विभाग द्वारा अधिकांश काश्तकारों को मुआवजा भी दिया जा चुका है, परंतु सड़क का काम अभी तक छोटी साकनी तक ही पहुंच पाया है. छोटी साकनी से आगे ग्राम देवल, बेडगाँव तक सड़क बनाई जानी है. इस सड़क के बनने से इन गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों को लाभ होगा. ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को सड़क निर्माण में हो रही देरी पर उचित कार्यवाही करने की मांग की है.