Aadhaar Center at Ekeshwar, Pokhara

सतपुली : तहसील सतपुली में चल रहे आधार सेंटर में विकासखंड पोखड़ा, एकेश्वर, जयहरीखाल, कल्जीखाल, द्वारीखाल के ग्रामीण व अन्य ग्रामीण पहुँचते है। जिस कारण आधार सेंटर में आये दिन आवश्यकता से अधिक भीड़ बढ़ रही है। जिससे ग्रामीणों सहित बुजुर्गो और बच्चो को आधार कार्ड बनाने के लिए सुबह से शाम तक का लम्बा इंतजार करना पड़ता है। कोरोना काल में लोग गाड़ी बुक कर आधार सेंटर पहुँचते है लेकिन अक्सर नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या होने के कारण उन्हें वापस भी लौटना पड़ता है। जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने तहसील सतपुली के पोखड़ा व एकेश्वर ब्लाक में भी आधार सेंटर खोलने की मांग उठाई है। ग्राम प्रधान बोंसाल विकास रावत व क्षेत्र पंचायत सदस्य चमासू विजेंद्र सिंह द्वारा सतपुली तहसीलदार गोपाल कृष्ण कोटनाला के माध्ययम से जिलाधिकारी पौडी को ज्ञापन दिया गया। डीएम को भेजे गए ज्ञापन में जन प्रतिनिधियों ने कहा है कि ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए विकासखंड पोखड़ा, एकेश्वर व अन्य विकासखंडों पर भी आधार सेंटर शुरू किया जाये।