Memorandum sent to the Chief Minister

पौड़ी गढ़वाल : उत्तराखंड सरकार द्वारा नयी नियुक्ति पर रोक लगने के विरोध में आज पौड़ी में युवा कांग्रेस द्वारा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। जिसमें कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण जहाँ युवा भारी संख्या में बेरोजगार हुआ है ऐसे में राज्य सरकार का दायित्व बनता था कि लोगो के रोजगार की व्यवस्था करे. लेकिन ऐसा करने की बजाय राज्य सरकार के द्वारा जिस प्रकार से राज्य में नयी नियुक्तियों पर रोक लगाने का नया आदेश जारी किया गया है, उससे आपने उत्तराखंड के युवाओं के साथ विश्वासघात के साथ ही उनके भविष्य को अंधकार में डालने काम किया है.

इस मौके पर प्रदेश सचिव NSUI, मोहित सिंह ने कहा सरकार के द्वारा तीन साल के कार्यकाल में केवल अखबारों में कहा गया कि विभिन्न विभागों रिक्त पद भरे जाएंगे. लेकिन सरकार के द्वारा केवल युवाओं को ठगने का काम किया गया है. और जिस प्रकार से ठेकेदारी प्रथा की तरफ इस राज्य को ले जाने की कोशिश की जा रही है, बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे में अगर जल्द ही रिक्त पदों पर लगी रोक को हटाकर नई नियुक्तियां सरकार द्वारा नही निकाली जाती है, तो समस्त युवाओं के द्वारा प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन किया जाएगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखंड सरकार की होगी. ज्ञापन देने वालों मे प्रदेश सचिव NSUI  मोहित सिंह, जिला सचिव युवा कांग्रेस दीपक नौटियाल, आकाश रावत, आशीष नेगी जिला उपाध्यक्ष, राहुल नेगी आदि थे.