gyapan-saunpa

श्रीनगर गढ़वाल : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के श्रीनगर आगमन पर अवकाश प्राप्त कर्मचारी विकास संगठन श्रीनगर ने गोल्डन कार्ड में व्याप्त विसंगतियों के निस्तारण हेतु मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। संगठन के अध्यक्ष शंकर सिंह पटवाल ने कहा कि ज्ञापन में मांग की गई है कि सेवानिवृत्त/सेवारत अधिकारियों/कर्मचारियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। यदि ऐसा संभव नहीं हो सके तो सेवारत अधिकारियों/कर्मचारियों की कटौती के सापेक्ष अवकाश प्राप्त अधिकारियों/कर्मचारियों की पेंशन से 50% राशि कटौती की जाए।

उन्होंने कहा कि कुछ प्राइवेट अस्पताल सूची में होते हुए भी गोल्डन कार्ड की सुविधा नहीं दे रहे हैं। तथा भिन्न-भिन्न रोगों के लिए अलग-अलग चिकित्सालय सूची में हैं। जो कि भ्रामक है। उसका लाभ रोगी को नहीं मिल पा रहा है। इन विसंगतियों को दूर किया जाए। ओपीडी की स्थिति में अधिकारी/कर्मचारियों को एवं आश्रितों को सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराई जाए। गंभीर रोगियों को उनके व्यय बिलों का भुगतान निश्चित समय सीमा के अंतर्गत करने की सुविधा दी जाए। ताकि अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़े एवं भुगतान हेतु कोषागार को अधिकृत किया जाए।

ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष शंकर सिंह पटवाल, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संगठन के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष खिर्सू बेलम सिंह नेगी, विमल बहुगुणा, गणेश टम्टा तथा प्रेम लाल केवट शामिल थे।