श्रीनगर गढ़वाल : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के चौरास (श्रीनगर) आगमन पर राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री शिव सिंह नेगी के नेतृत्व में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने शिक्षकों की लंबित एवं ज्वलंत समस्याओं के निराकरण की मांग का ज्ञापन मुख्यमंत्री को दिया। ज्ञापन में नई पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना लागू करने, स्थानांतरण एक्ट के अनुसार धारा 27 के अधीन सभी श्रेणियों के स्थानांतरण करने एवं अंतरमंडलीय स्थानांतरण का प्रावधान करने, एलटीसी से प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति सूची शीघ्र निर्गत करने, तदर्थ शिक्षकों को चयन और प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृति हेतु तदर्थ सेवाओं की गणना करने, हाईस्कूल प्रधानाध्यापक एवं इंटर प्रधानाचार्य के सभी रिक्त पदों पर पदोन्नति सूची जारी करने, तदर्थ बोनस भुगतान हेतु जारी शासनादेश में एलटी प्रोन्नत एवं प्रवक्ता चयन वेतनमान प्राप्त शिक्षकों को भी बोनस भुगतान लाभ का लाभ देने हेतु शासनादेश में संशोधन करने, समायोजित/पदोन्नत शिक्षकों को चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान स्वीकृत करते समय प्राथमिक की सेवाओं की गणना करने सहित विभिन्न मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए सकारात्मक कार्रवाई करने की मांग की गई।
प्रतिनिधिमंडल में राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मण्डलीय मंत्री शिव सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष टिहरी दिलवर सिंह रावत, मंडलीय प्रवक्ता चंद्रमोहन सिंह रावत, कीर्ति नगर ब्लॉक अध्यक्ष राजेश सेमवाल, राकेश कंडारी आदि शिक्षक शामिल थे।