Memorandum submitted to the Education Minister regarding various demands of the teachers

श्रीनगर गढ़वाल: राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष बलराज गुसाईं एवं जिला मंत्री विजेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में आज शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री को पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया।

ज्ञापन में शिक्षा मंत्री मांग की गई कि एलटीसी से प्रवक्ता पदों पर लंबे समय से लंबित पदोन्नति सूची को शीघ्र जारी किया जाए। प्रदेश में 900 से अधिक इंटर प्रधानाचार्य एवं 700 के करीब हाईस्कूल प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं। जिससे मुखिया विहीन होने से विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था बिगड़ रही है। अतः यथाशीघ्र हाईस्कूल प्रधानाध्यापक पदों पर सहित इंटर प्रधानाचार्य पदों पर पदोन्नति सूची निर्गत की जाए।

स्थानांतरण में पूर्व की भांति A,B,C,D,E,F उप श्रेणी को पुनः शुरू किया जाए। प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा के पदों का सृजन किया जाए। अटल उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षकों को अन्य शिक्षकों की तरह स्थानांतरण का लाभ दिया जाए। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रभारी प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्यों को आहरण वितरण का अधिकार दिया जाए।