श्रीनगर गढ़वाल: उत्तरोदय दिल्ली पंजीकृत द्वारा 28 एवं 29 नवंबर 2023 को विकासखंड कीर्तिनगर, जनपद टिहरी गढ़वाल के राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज कीर्ति नगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर, राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर, सरस्वती विद्या मंदिर मढ़ी कॉलोनी चौरास तथा राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज न्यूली अकरी समेत पांच राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेजों के बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक हासिल करने वाले 25 विद्यार्थियों और पांच शिक्षकों का सम्मान किया गया।
संस्था प्रमुख इंद्र दत्त पांडे सेवानिवृत्त अपर जिला अधिकारी दिल्ली सरकार, सचिव दिनेश जोशी सेवा निवृत्त असिस्टेंट कमिश्नर एमसीडी दिल्ली और उपसचिव अनिल जोशी के साथ डाइट चड़ीगांव पौड़ी के प्रवक्ता डॉ नारायण प्रसाद उनियाल के सहयोग से यह आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्रों को लेखन सामग्री, बैग, डिक्शनरी, वाटर बोतल व प्रशस्ति पत्र के साथ सम्मानित किया गया। तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं साल भेंट कर सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष पांडे द्वारा बताया गया कि 1992 से संस्था अपने निजी स्रोतों से हिसरियाखाल न्याय पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के बच्चों को लगातार लेखन सामग्री व ऊनी वस्त्र आदि भेंट कर निर्धन बच्चों की सहायता करती आ रही है। इस वर्ष संस्था ने पांच विद्यालयों के बोर्ड परीक्षा में उच्चतम अंक हासिल करने वाले पांच बच्चों एवं शिक्षकों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। उसी क्रम में इन विद्यालयों का चयन किया गया। हम सभी उत्तराखंड के प्रवासी लोग अपनी इस जन्म भूमि से अथाह प्यार करते हैं और यहां के छात्रों और शिक्षकों से भाभी जीवन के सफल होने की कामना करते हैं।
डायट प्रवक्ता डॉक्टर नारायण प्रसाद उनियाल ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि वे उत्कृष्ट परीक्षाफल देने वाले बच्चों की सराहना करते हैं साथ ही अन्य बच्चों को प्रेरणा लेने की सलाह देते हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर वाई एस नेगी, मीना सेमवाल, राजेंद्र सिंह रौथाण, जय सिंह नेगी और विभोर चंद्र बहुगुणा, थपलियाल ने कार्यक्रम की सराहना की और विद्यालय के चयन के लिए संस्था का धन्यवाद दिया।
सम्मानित वाले होने वाले शिक्षकों में राजकीय इंटर कॉलेज कीर्तिनगर से कमलेश जोशी, बालिका इंटर कॉलेज के किलकिलेश्वर से रेखा चौहान, इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर से राधा मंदोला, विद्यामंदिर मढ़ी चौरास से अंजना और राजकीय इंटर कॉलेज न्यूली से सविता उनियाल रही। इस अवसर पर समस्त विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र और डाइट चड़ीगांव पौड़ी गढ़वाल से विनय किमोठी उपस्थित रहे।