पौड़ी: पौड़ी गढ़वाल के विकासखंड यमकेश्वर के ग्राम कैलोगी में स्व. आनन्द सिंह रावत के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर उनके परिवार ने समलौण पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
स्व. रावत जी की धर्मपत्नी सत्येश्वरी देवी, पुत्र जयकृत सिंह रावत व उनकी धर्मपत्नी मंजू रावत, जयदेव सिंह रावत व उनकी धर्मपत्नी श्वेता रावत ने घर के आंगन में मौसमी और आंवले का पौधा रोपकर पुण्य आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी स्वयं सत्येश्वरी देवी ने ली।
कार्यक्रम का संचालन समलौण पर्यावरण मित्र अखिलेश जोशी एवं नीलम जोशी ने किया। उन्होंने कहा कि पित्रों की स्मृति में पौधारोपण एक पुण्य कार्य है और यह पहल समाज के लिए प्रेरणादायी है। परिवार द्वारा सामूहिक रूप से पौधों का संरक्षण करना आने वाली पीढ़ियों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करेगा।
उन्होंने बताया कि समलौण पहल के तहत अब संस्कारों व अवसरों पर पौधारोपण को एक परंपरा के रूप में आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही क्षेत्रवासियों से भी पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी की अपील की गई।
कार्यक्रम में विजय सिंह रावत, महावीर सिंह, संजय रावत, राजेन्द्र रावत सहित समलौण सेना, ग्रामीण एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे।
जगमोहन डांगी