पौड़ी: जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संगठन जनपद पौड़ी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा० शि०) जनपद पौड़ी से शिक्षकों की विभिन्न मांगों के संबंध में वार्ता की गई। संगठन द्वारा निम्न बिंदुओं पर शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में अपना पक्ष जिला शिक्षा अधिकारी  के समक्ष रखा.

  1. जूनियर प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों के रिक्त पदों पर पदोन्नति करने हेतु विभिन्न पत्रों के माध्यम से समय-समय आपसे अनुरोध किया गया था, लेकिन पदोन्नति वर्तमान तक नहीं हो पाई हैं ।शीघ्र पदोन्नति हेतु काउंसलिंग की तिथियां निर्धारित करते हुए वरिष्ठता सूची को सार्वजनिक किया जाए।
  2. चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान प्रकरणों पर उचित कार्रवाई करते हुए संबंधित शिक्षकों को चयन एवं प्रोन्नत वेतनमान का लाभ शीघ्र दिया जाए।
  3. शिक्षकों की लंबित स्थायीकरण के प्रकरणों का समाधान तत्काल किया जाए।
  4. आदर्श जूनियर हाई स्कूलों में रिक्त प्रधानाध्यापक एवं सहायक अध्यापकों के पदों को भरने के लिए उचित कार्रवाई की जाए ।
  5. शिक्षकों के लंबित समायोजन प्रस्तावों पर उचित कार्रवाई करते हुए शिक्षकों को समायोजन का लाभ दिया जाए।
  6. 3 नवंबर 2023 को आयोजित SEAS परीक्षा में शिक्षकों द्वारा BLC व FI के रूप में प्रशिक्षण सहित परीक्षा संम्पादित करने में अपने कार्य दायित्वों का निर्वहन सफलतापूर्वक किया था, डायट द्वारा यात्रा भत्ता एवं मानदेय की धनराशि फरवरी 2024 में विकास खण्डों को प्रेषित करने के उपरांत भी कतिपय विकासखंडों द्वारा शिक्षकों को यात्रा भत्ता व मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। तत्काल विकासखंड को पत्र निर्गत कर भुगतान हेतु निर्देशित करने की कृपा करें।
  7. सेवानिवृत्ति शिक्षकों की जी पी एफ ,ग्रेच्युटी ,पेंशन इत्यादि प्रकरणों का शीघ्र निदान किया जाए ।
  8. फरवरी और मार्च माह में डायट एवं डीपीओ द्वारा प्रशिक्षण एवं कार्यक्रमों की अधिकता के कारण वार्षिक परीक्षा की तैयारी पठन पाठन शून्य हो गया है । प्रशिक्षण एवं कार्यक्रमों को इन माहों में कराए जाने का संगठन विरोध करता है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी से वार्ता की गई और उनके द्वारा जानकारी दिए जाने की बात कही गई है।

आज की वार्ता में उपरोक्त समस्त बिंदुओं जिसमें जूनियर प्रधानाध्यापक के रिक्त पदों पर इसी माह पदोन्नति किये जाने, चयन प्रोन्नत वेतनमान पर तुरन्त बैठक बुलाने, स्थायीकरण के सम्बन्ध में डी ई ओ सर ने विकासखण्डों से और भो प्रकरणों के उपलब्ध होने पर सूची जारी करने, आदर्श जूनियर विद्यालयों में रिक्त पदों पर शीघ्र विज्ञप्ति जारी करने, SEAS परीक्षा के मानदेय भत्तों के सम्बन्ध में सभी विकासखण्डों को पत्र लिखने, सर्व शिक्षा के विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के फार्म 16 डी डी ओ पौडी द्वारा जारी करने, सेवानिवृत्त शिक्षको के पेंशन, ग्रेच्युटी, जीपीएफ एवं अन्य देयकों का शीघ्र भुगतान एवं फरवरी मार्च माह में डायट और डीपीओ द्वारा प्रशिक्षण एवं कार्यक्रमों का विरोध किये जाने पर द्वारा निदेशालय में प्रकरण को रखने, कोविड काल के उपार्जित अवकाशों एवं सीआरसी, बीआरसी द्वारा जून माह में पाठ्य पुस्तक वितरण के दिनों के उपार्जित अवकाशों को प्रस्तुत किये जाने हेतु संगठन को प्रस्ताव पौडी कार्यालय में प्रस्तुत करते हेतु कहा है। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पटल संबंधितों को निर्देशित कर संगठन को अवगत कराने  का आश्वासन दिया गया है। उन्होंने सभी मांगों पर अपनी सकारात्मक सहमति .प्रदान की है। जिसके लिए संगठन जिला शिक्षा अधिकारी का आभार व्यक्त करता है।

वार्ता में जिला अध्यक्ष भगत सिंह भंडारी, जिला मंत्री मुकेश काला, जिला वरिष्ठ संयुक्त मंत्री बिपिन रांगण, बिजेन्द्र भट्ट प्रान्तीय सयुक्त मंत्री, हेमन्त गैरोला पूर्व प्रान्तीय संगठन मंत्री आदि उपस्थित थे।