migrants are staying in the quarantine and following the govt rules

कल्जीखाल : कोरोना वायरस कोविड-19 के द्वारा देशभर में फ़ैल रही महामारी से बचने के लिए लोग सरकार के आदेशों का पालन कर रहे है। पौडी जनपद के कल्जीखाल ब्लॉक् में सामाजिक कार्यो के लिए सुर्ख़ियों में रहने वाली ग्राम पंचायत थनुल में लॉकडॉउन दौरान अब तक दो दर्जन से ज्यादा लोग गांव आ चुके है। ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा सभी प्रवासियों को क्वारेंटाइन करवाया गया है। कुछ लोगों को होम क्वारेंटाइन किया गया है तो कुछ को प्राथमिक विद्यालय थनुल में क्वारेंटाइन करवाया गया है। ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत थनुल में कोई पंचायत भवन या आंगनबाड़ी भवन उपलब नही है। हाल ही में थनुल गांव के अजित लिंगवाल का परिवार दिल्ली से गाँव आया है। उनके साथ गांव के दो अन्य युवक भी आए है। अजित लिंगवाल की पत्नी श्रीमती सरोजनी देवी क्वारेंटाइन में विद्यालय में अपने परिवार के साथ-साथ अन्य दो युवाओ के लिए भी भोजन बना रही है। ग्राम प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी ने श्रीमती सरोजनी देवी की इस सेवा भावना के लिए आभार ब्यक्त किया। उन्होंने कहा की अजित लिंगवाल का अलग स्थान पर घर होने के बावजूद उन्होंने सरकार के नियमो का पालन करते हुए इस कोरोना रूपी वैश्विक महामारी में गाँव लौटने वाले अन्य प्रवासियों को एक अच्छा संदेश दिया है।

जगमोहन डांगी