श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल स्थित सीडीएस स्व. विपिन रावत स्पोर्ट्स स्टेडियम श्रीकोट में गुरुवार को जनपदीय स्तरीय शरदकालीन शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता (मिनी गढदेवा) 2023 का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रंगारंग शुभारंभ हो गया है।
आयोजन के मुख्य अतिथि सुभाष चंद्र नेगी डीआईजी एसएसबी श्रीनगर ने सभी खेल उद्घघाटन की औपचारिकताओं को पूरा करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि पहले हम युवाओं को सुरक्षा हेतु गुरिल्ला प्रशिक्षण देते रहे और अब इस दौर में युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रयत्न कर रहे हैं। लेकिन खेल के मैदान में आकर मुझे आज बहुत खुशी हुई क्योंकि मैं छात्र जीवन में बेहतरीन खिलाड़ी रहा। और खेल ने मुझे जीवन में कुछ बनने के लिए प्रेरित किया। इसलिए खेल जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। उन्होंने बच्चों को शुभकामनाएं दी। आयोजन में विशिष्ट अतिथि भाजपा पदाधिकारी गिरीश पैन्युली, लखपत भण्डारी, जितेंद्र रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धीरवाण, वासुदेव कण्डारी, दिनेश असवाल, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक शिक्षा) पौड़ी मौ. सावेद आलम रहे।
गढदेवा प्रतियोगिता के संयोजक खण्ड शिक्षा अधिकारी खिर्सू अश्विनी रावत ने कार्यक्रम की रूपरेखा रखी, वही गढदेवा के सचिव जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) पौड़ी मौ. सावेद आलम ने सभी अतिथियों व प्रतिभागियों गुरूजनो का स्वागत व अभिनन्दन किया, दीप प्रज्ज्वलन के साथ जय दयाल संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने किया। आयोजन में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज श्रीनगर की छात्राओं ने स्वागत गीत व मार्शल पब्लिक स्कूल श्रीनगर व ओकारानंद पब्लिक स्कूल ने सास्कृतिक कार्यक्रम कर उपस्थित समुदाय का मन मोह लिया। विगत जिला चैम्पियन नूर अहमद (खिर्सू) ने मशाल दौड़ लगाकर सभी प्रतिभागियों को खेल शपथ दिलाई।
आज के खेल परिणाम निम्लिखित रहे
600 मीटर दौड़,बालक वर्ग सव जूनियर
प्रथम स्थान राबिन सिंह राजकीय जूनियर हाईस्कूल सल्डा विकास खंड कोट , द्धितीय स्थान विक्की राजकीय जूनियर नगर क्षेत्र दुगड्डा, तृतीय स्थान गौतम भण्डारी ग्रीन पब्लिक स्कूल द्धारीखाल
600 मीटर दौड़ सव जूनियर बालिका
प्रथम स्थान कुमारी सिमरन राजकीय जूनियर हाईस्कूल अगरोडा खाल रिखणीखाल, द्वितीय स्थान कुमारी अर्चना राजकीय जूनियर हाईस्कूल मजेडाभरतपुर नैनीडांडा, तृतीय स्थान कुमारी सोनम रावत राजकीय जूनियर हाईस्कूल कठूड विकास खंड कोट
सव जूनियर कबड्डी बालक वर्ग
पहला सेमीफाइनल पौड़ी ब्लॉक एवं नैनीडांडा ब्लॉक के बीच खेला गया। जिसे नैनीडांडा ने 4 अंको से जीता। इस मैच में नैनीडांडा को 24 तथा पौड़ी को 20 अंक मिले।
इसी वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल कोट ब्लॉक तथा यमकेश्वर ब्लॉक के बीच खेला गया। जिसे यमकेश्वर ने 20 अंक के मुकाबले 35 अंक से जीता। सव जूनियर कबड्डी बालक वर्ग का फाइनल नैनीडांडा और यमकेश्वर के बीच खेला जायेगा।
आयोजन में उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ व उत्तराखण्ड राजकीय जूनियर हाईस्कूल के पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिसमें प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंवर राणा, दीवान रावत, जिलाध्यक्ष भगत भण्डारी, जिला मंत्री मुकेश काला, मनीष राणा, पूरण सिंह, विपिन रांगड, ब्लॉक अध्यक्ष रा प्रा शिक्षक संघ खिर्सू रेखा नेगी, विनोद ध्यानी, आनन्द सिंह पंवार, संजय कठैत ब्लॉक अध्यक्ष, जूनियर हाईस्कूल पदमेन्द्र लिंगवाल, देवेंद्र असवाल, चंद्र मोहन बिष्ट, जितेंद्र राय, रचना सिल्सवाल, खिर्सू ब्लॉक के सभी प्रधानाध्यापक एवम् प्रधानाचार्य भी मौजूद थे।
निर्णायक मंडल कमल उप्रेती, प्रदीप रावत, ललित बिष्ट, नवीन नेगी, संजय कठैत, धर्मेन्द्र कैन्तुरा, योगम्बर नेगी, प्रकाश चौधरी, प्रवीन नेगी, बबिता रावत, जयकृत भण्डारी आदि शामिल हैं।
आयोजन में रश्मि बिष्ट, राजकीय जूनियर हाईस्कूल ढांढरी पौड़ी, विपिन रांगड, राजकीय जूनियर हाईस्कूल भैलासैण थलीसैंण, जयदयाल चौहान राजकीय जूनियर हाईस्कूल खोला खिर्सू, रविन्द्र खरे राजकीय जूनियर हाईस्कूल फलद्धाडी पावौ, उमा पुरी राजकीय जूनियर हाईस्कूल काण्डई खाल खिर्सू, खिरसु ब्लॉक के हाई स्कूल एवम इंटर कॉलेज के समस्त व्यायाम शिक्षकों व गुरूद्वारा कमेटी श्रीनगर का विशेष सहयोग रहा। आयोजन के सत्राधिकारी सरोप सिंह मेहरा प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज श्रीनगर है। उद्घघोषक राजीव थपलियाल, शैलेश जोशी, मुकेश काला, महेश गिरि, उमेश वर्म, व संजय पाल हैं।
शुक्रवार के कार्यक्रम
सभी चारो वर्ग में 50 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, लम्बी कूंद, ऊंची कूद, गोला फेंक, चक्का फेंक, फुटबॉल, व बालीवाल।