श्रीनगर गढ़वाल : उत्तराखंड में श्रीनगर गढ़वाल के नजदीक रेल लाइन परियोजना से प्रभावित क्षेत्रों नैथाणा चौरास में करीब 2 करोड़ रूपये की लागत से मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। जबकि वीर माधों सिंह भंडारी के गांव मलेथा में माधों सिंह भंडारी के नाम पर स्मारक भवन व सड़क का निर्माण किया जायेगा। देवप्रयाग विधान सभा में आने वाले इन रेल लाइन से प्रभावित क्षेत्रों में निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर के द्वारा किया जायेगा। देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने मीडिया को बताया कि मलेथा के ग्रामीण लंबे समय से माधों सिंह भंडारी के स्मारक में भवन निर्माण की मांग कर रहे थे जबकि ग्राम सभा नैथाणा के ग्रामीण मिनी स्टेडियम बनाये जाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने बताया कि नैथाणा में मिनी स्टेडियम के निर्माण और मलेथा में माधो सिंह भंडारी स्मारक स्थल पर आवश्यक भवनों के निर्माण को स्वीकृति मिल गयी है। इस सम्बन्ध में गढ़वाल मंडल आयुक्त ने जिलाधिकारी टिहरी को आदेश भी जारी कर दिए। रेलवे विकास निगम ने रेलवे लाइन से प्रभावित मलेथा और नैथाणा के लिए तीन करोड़ 66 हजार रूपये स्वीकृत किये हैं। जिसमें रेल लाइन से प्रभावित मलेथा में एक करोड़ पांच लाख तेतालीस हजार रूपये की लागत से माधो सिंह भंडारी की स्मारक एवं भवन निर्माण होगा। जबकि नैथाणा में एक करोड़ पिच्यानवे लाख तेईस हजार रूपए की लगात से मिनी स्टेडियम का निर्माण होगा।
उन्होंने बताया कि मलेथा में माधो सिंह भंडारी का स्मारक बनने से एक नई पहचान मिलेगी। जबकि नैथाणा में मिनी स्डेडियम बनने से स्थानीय युवाओं को खेल मैदान का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें: