Minimum wages for workers in Uttarakhand

देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शुक्रवार को कान्वेंट रोड देहरादून में ‘‘आईसीआईसीआई एकेडमी फॉर स्किल’’  के नये केन्द्र का उद्घाटन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्किल इंडिया के सपने को पूरा करने के लिए युवाओं का कौशल विकास जरूरी है। इस दिशा में आईसीआईसीआई फाउण्डेशन ने सराहनीय कदम उठाये हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रमिको का न्यूनतम पारिश्रमिक 6710 से बढ़ाकर 8300 रूपये प्रतिमाह किया जायेगा।

इस अवसर पर इण्डस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, सास्कृतिक विभाग के उपाध्यक्ष घनानन्द, पद्मश्री अनिल जोशी,  प्रमुख वन संरक्षक जयराज,  अपर सचिव डॉ. इकबाल अहमद, निदेशक सेवायोजन जे.एस. नगन्याल आदि उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि युवाओं का कौशल विकास कर उनको स्वरोजगार के लिए पे्ररित करना होगा, ताकि वे और लोगों को स्वरोजगार से जोड़ सके। कौशल विकास से संबधित संस्थानों में ट्रेड को बढ़ाते हुए आधुनिक तकनीकि पर काम करने की जरूररत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के कौशल विकास में औद्योगिक संस्थानों का सहयोग भी जरूरी है।

श्रम एवं सेवायोजन तथा कौशल विकास विकास मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार प्रदान करने के लिए इंडस्ट्रियों, बैंको व अन्य संस्थानों को भी सरकार के साथ सहयोग करना होगा। उन्होंने आईसीआईसीआई फाउंडेशन को उत्तराखण्ड में अपना प्रथम स्किल सेंटर खोलने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस फाउण्डेशन का युवाओं को प्रशिक्षित कर प्लेसेमेंट देने का रिकार्ड अच्छा है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना से अनेक युवाओं के कौशल क्षमता में वृद्धि हुई है।

यह भी पढ़ें:

ICICI एकेडमी फॉर स्किल केंद्र देहरादून का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ