रुद्रप्रयाग : केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा के पास शनिवार को उत्तराखंड के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को मंत्री डॉ. धन सिंह रावत दो अन्य विधायकों के साथ अपनी इनोवा कार में सवार होकर गुप्तकाशी विद्यापीठ कॉलेज के कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अगस्त्यमुनि लौटे रहे थे। इसी दौरान केदारनाथ हाईवे पर बांसबाड़ा के पास उनकी कार के ऊपर अचानक ऊपर से बोल्डर (बड़ा पत्थर) गिर गया। इस हादसे में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, विधायक भरत सिंह चौधरी और केदारनाथ से कांग्रेस विधायक मनोज रावत बाल-बाल बच गए। किसी को भी कोई चोट नहीं आई। परन्तु मंत्री का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।