पौड़ी: तहसील पौड़ी के राजस्व क्षेत्र स्थित एक गांव में नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि गांव के ही एक दुकानदार ने 12 वर्षीय बालिका के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता की मां की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो, छेड़छाड़, एससीएसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक ने बताया कि आरोपी व्यक्ति के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही मामले की जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम को पत्र भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिकर पौड़ी तहसील के राजस्व क्षेत्र में 12 साल की मासूम क्षेत्र के बाजार की एक दुकान में रबड़ और पेंसिल लेने गई थी। जहां दुकानदार ने बच्ची को अकेला देख, उसके साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया। मामले का खुलासा तब हुआ, जब बच्ची घर पहुंची और कमरे में जाकर रोने लगी। मां के पूछने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई। नाबालिग बच्ची की बात सुनकर माता पिता सन्न रह गए।
नाबालिग की मां ने राजस्व पुलिस को सौंपी तहरीर में आरोपी दुकानदार पर बेटी के साथ छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया। पीड़िता की मां ने राजस्व पुलिस से मामले में न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
इस मामले में राजस्व उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल ने कहा नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी के खिलाफ पॉक्सो, छेड़छाड़, एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच रेगुलर पुलिस को हस्तांतरित किए जाने के लिए डीएम पौड़ी को पत्र भेजा गया है। केस हस्तांतरण का आदेश मिलते ही मामला रेगुलर पुलिस को सौंप दिया जाएगा।