robbery-worth-crores-in-reliance-jewelers-showroom

Dehradun jewelery robbery case: उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेश की राजधानी देहरादून में आज सुबह बेखौफ हथियारबंद बदमाशों ने उत्तराखंड की अब तक की सबसे बड़ी डकैती को अंजाम दिया है. राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज राजधानी देहरादून में चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा था। इसी बीच हथियारबंद बदमाशों ने वीआईपी राजपुर रोड पर पुलिस मुख्यालय और सचिवालय के पास रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े डकैती को अंजाम दे डाला। नकाबपोश बदमाश पर ज्वैलर्स के शो रूम से 15 से 20 करोड़ की ज्वैलरी लूटकर फरार हो गए.

मिली जानकारी के मुताबिक कुल 5 नकाबपोश बदमाशों ने इस बारदात को अंजाम दिया. गुरुवार सुबह करीब 10.20 बजे कर्मचारियों ने शोरूम खोला था। कर्मचारी वहां काउंटर पर जेवरात सजा रहे थे। कुछ देर बाद करीब 10.25 बजे चार बदमाश ग्राहक बनकर शोरूम के अंदर घुसे और एक बाहर खड़ा हो गया। बदमाशों ने मास्क पहन रखे थे, कर्मचारियों को लगा कि ये ग्राहक होंगे और उन्होंने हाथ जोड़कर उन्हें नमस्कार किया। जिसके बाद बदमाशों ने शोरूम में गार्ड समेत 11 कर्मचारियों को पिस्तौल के बल पर बंधक बनाया और करीब 15 से 20 करोड़ से भी ज्यादा के सोने चांदी के जेवरात लूट लिए। बेखौफ बदमाशों ने वहां इत्मिनान से 25 मिनट तक लूटपाट की फिर भरे बाजार दो बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पुलिस ने घटना के बाद नाकेबंदी की, लेकिन बदमाश पुलिस की पहुंच से बहुत दूर निकल गए। बदमाशों को गिरफ्तार कर के लिए एसएसपी ने चार टीमों का गठन किया है।

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

ज्वैलरी शोरूम पर सुबह-सुबह हुई करोड़ों की डकैती को 5 नकाबपोश डकैतों ने अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि 4 मास्क लगाए डकैत हथियारों के बल पर शोरूम के अंदर घुसे, जबकि एक डकैत बाहर से नजर रख रहा था. लगभग 11.20 बजे वहां पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने शोरूम से फिंगर प्रिंट्स आदि जुटाए और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि डकैत शोरूम स्टाफ को डराकर ज्वैलरी लूट रहे हैं. जबकि शोरूम के गार्ड को बांधकर जमीन पर बैठा रखा है.

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में चार टीमों को गठन किया गया है। सभी सीसीटीवी कैमरा और अन्य माध्यमों से बदमाशों की धरपकड़ में जुट गए हैं। उन्होंने बताया कि इस घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार किया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

सड़क से शोरूम तक पैदल आए थे बदमाश

सीसीटीवी कैमरा में जो फुटेज दिखी की है उसमें बदमाश इंद्रलोक होटल की गली से होते हुए राजपुर रोड से पैदल शोरूम तक पहुंचे हैं। शोरूम के सामने की तरफ लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की साफ-साफ तस्वीर नजर आ रही है। इनमें एक ने पीठ पर बैग भी टांगा हुआ था। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। एसएसपी अजय सिंह ने आसपास के होटल के रजिस्टर चेक करने के निर्देश भी दिए हैं।