Mission Hausla Community Basket Service

उत्तराखण्ड पुलिस के मिशन हौसला के तहत जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा एसएसपी पौड़ी गढ़वाल कु. पी. रेणुका देवी के निर्देशन में लगातार मानवीय मूल्यों से जुडे सार्थक प्रयास किये जा रहे है। ऐसा ही एक प्रयास जरूरतमंद लोगो की सहायता हेतु प्रत्येक थाना स्तर पर बीते 9 मई से “कम्यूनिटी बास्केट” सेवा प्रारम्भ की है। जिसका मुख्य उदेश्य इस कोरोना काल मे जरूरतमंद व्यक्ति (मजदूर, असहाय, कोरोना पॉजिटिव के तीमरदार) को सहायता पहुँचाना है। इस नेक कार्य हेतु जनपद के प्रत्येक थाने में “कम्यूनिटी बास्केट” रखा गया है। जिसमे थाना क्षेत्र के स्थानीय नागरिको द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियो के लिये राशन, सब्जी, दवाई व मेडिकल उपकरण दिये जा रहे है। जिनको जनपद पुलिस द्वारा अपने थाना क्षेत्र मे राशन के पैकेट बनाकर जरूरतमंद व्यक्तियो को उपलब्ध कराये जा रहे है। इसीक्रम में कोतवाली पौड़ी, श्रीनगर, महिला थाना श्रीनगर, कोतवाली कोटद्वार, थाना कालागढ के “कम्यूनिटी बास्केट” में अब तक 14 व्यक्तियो द्वारा (3 कुन्तल चावल, 2 कुन्तल आटा, 85 किलो दाल, 15 किलो मसालें, 25 किलो तेल, सब्जियां, 10 किलो चीनी) व 17 आक्सीजन सिलेण्डरो कि रिफिलिंग कर अपना योगदान दिया गया। जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा मिशन हौसला के तहत “कम्यूनिटी बास्केट” पहल में आपका सहयोग ही जरूरतमंद का सहारा बनेगी।