sanskrit-school-distt-level

ऋषिकेश: उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा संस्कृत भाषा के प्रचार प्रसार के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली संस्कृत छात्र प्रतियोगिताओं में जिला स्तर की प्रतियोगिता का आज कन्या गुरुकुल महाविद्यालय में राजपुर क्षेत्र के विधायक गणेश जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में शुभारंभ किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि संस्कृत विश्व की सबसे सरल और विशुद्ध भाषा है. आज पूरा विश्व यह मानने लगा है कि कंप्यूटर के लिए यदि सबसे उत्तम भाषा है तो वह संस्कृत भाषा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार संस्कृत के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं. इसी के लिए संस्कृत का अलग निदेशालय बनाया गया है. उन्होंने प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल एवं रामबाबू विमल को विशेष रूप से उत्कृष्ट आयोजन के लिए बधाई दी.

विशिष्ट अतिथि संस्कृत शिक्षा निदेशक आरके कुमार ने कहा के संस्कृत भाषा के विकास के लिए सरकार ने सभी सरकारी गैर सरकारी प्राइवेट विद्यालयों में कक्षा एक से आठवीं तक संस्कृत को अनिवार्य विषय बना दिया है. उत्तराखंड के प्रत्येक जनपद में एक आदर्श संस्कृत विद्यालय बनाने की तैयारी चल रही है. प्रतियोगिताओं के मार्गदर्शक मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली ने संयोजको को इस बात के लिए बधाई दी कि उन्होंने लगातार दिन रात मेहनत करके प्रतियोगिताओं का सफल संयोजन किया है उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक विद्यालय में हुए जाकर देखती हैं कि संस्कृत के प्रति लगातार भाव जागृत हो रहा है.

प्रतियोगिताओं के संयोजक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जनपद के पूरे 6 विकास खंडों के विभिन्न विद्यालयों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रही हैं. प्रयास किया जा रहा है कि आज ही प्रतियोगिताओं को कनिष्ठ और वरिष्ठ वर्ग में संबंध किया जा सके जिससे कल रिजल्ट घोषित कर प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को अकादमी के सचिव जीएस भाकुनी नगद पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे. कार्यक्रम के आयोजक रामबाबू विमल ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुकुल महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संतोष विद्यालंकार ने की. संचालन संयोजक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने किया. इस अवसर पर निर्णायक के रूप में सहायक निदेशक वर्षारानी गौनियाल, डॉक्टर प्रतिमा पांडे, उमा पाटनी, सरोज शुक्ला, आसाराम मैथानी, दीपशिखा, विद्या नेगी, अन्नपूर्णा सहित बड़ी संख्या में जनपद के शिक्षक एवं प्रतिभागी उपस्थित थे.