angling competition

बिलखेत : नयार वैली एडवेंचर फेस्टिवल में शुक्रवार सायं ब्यासघाट में शुरू हुई एंगलिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ पौडी विधायक मुकेश कोली द्वारा किया गया। एंगलिंग प्रतियोगिता में विभिन्न प्रदेशों से आये 21 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। ऐंगलरो द्वारा आज 31 इंडियन ट्रॉउट, 13 माहसीर मछलियां पकड़ी गयी। जिम कार्बेट से आये ऐंगलर संजीव ने 31 इंडियन ट्रॉउट प्रजाति की मछलियों को पकड़ा वही सिरमौर हिमांचल से आये ऐंगलर सतपाल ने 13  नयार नदी की प्रजाति माहसीर मछली को पकड़ा। इनमें सबसे बड़ी महाशीर 15 पाउंड की थी।

उसके बाद कैम्प में ऐंगलरो के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में पौडी विधायक मुकेश कोली द्वारा महासीर रिकवेशनल फिशर एंड इको टूरिज्म ब्रॉउसर का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन योगम्बर पोली द्वारा किया गया। जनपद मत्स्य प्रभारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि एंगलिंग में रोजगार की अपार संभावनाएं है। यहाँ के युवाओं के एंगलिंग गाइड की बनकर रोजगार की अपार संभावनाएं है।

एंगलिंग प्रतियोगिता कार्यक्रम में बीजेपी मण्डल हिमालयन आउट बैक के सदस्य तेगवीर मान, अर्जुन मान, मो अली खान, डीसी ऍफ़ आर भीमताल के एंगलिंग विशेषयज्ञ डॉ हलधर, डॉ वरुण, बीजेपी महामंत्री मनोज नैथानी, महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष यशोदा देवी आदि रहे।

मनीष खुगशाल ‘स्वतन्त्र’