पौड़ी: विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत बेड़गांव के पंचायत भवन का बुधवार को क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद विधायक पोरी ने 10 लाख की लागत से बना यह पंचायत भवन ग्रामीणों को समर्पित किया। पंचायत भवन को बनाने के लिए ग्रामीण रामी देवी और सुंदरा देवी ने अपने खेतो को दान में दिया।

इस अवसर पर विधायक पोरी ने उपस्थित रामी देवी को शाल ओढ़कर सम्मानित किया। साथ ही विधायक पोरी ने पंचायत भवन के पास एक हाल बनाने और पंचायत भवन की चारदीवारी बनाने की घोषणा की। इस अवसर पर विधायक ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि इस सरकारी संपत्ति के साथ साथ आप लोगों की अपनी सम्पत्ति है इसको नुकसान होने से आपको बचाना है। इस सम्पत्ति को अपनी संपत्ति समझ कर इसकी देखरेख करनी है। साथ ही विधायक ने कहा कि पंचायती राज विभाग से अनेक योजनाएं गांव के लिए आती हैं जिनका कि उन्हें लाभ लेना चाहिए। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता वयोवृद्ध ग्रामीण गजेन्द्र सिंह ने की।

इस अवसर पर बीडीओ कल्जीखाल गंगा प्रसाद लखेड़ा, ग्राम प्रधान बेडगांव प्रमोद रावत, राकेश रावत, भारत भूषण नेगी प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष रमेश चंद्र शाह सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

ए एस नेगी