पौड़ी: ब्लॉक सभागार कल्जीखाल में शुक्रवार को पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी ने ग्राम प्रधानों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग कर नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को स्मृति चिन्ह और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और आगामी कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर उपस्थित प्रधानों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश की सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक काम किए है। उन्होंने कहा कि पंचायतचुनाओं में हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण किया. उसके बावजूद भी कई अनारक्षित सीटों से महिलाएं प्रधान निर्वाचित हुई हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि महिलाएं पंचायत स्तर पर बढ़ती भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं।

विधायक ने कहा कि गांव की सरकार में नव निर्वाचित होकर आए प्रधानों से कहा कि इस सदन में कई प्रधान लगातार दूसरी और तीसरी बार भी निर्वाचित होकर आए है। कहीं न कहीं उन्होंने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य किए होंगे, जिस कारण जनता उन्हें बार बार असवर प्रदान कर रही है। उन्होंने नव निर्वाचित प्रधानों को पुराने अनुभवी प्रधानों से भी सीखने की सलाह दी, ताकि वे भी अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकें और भविष्य में पुनः निर्वाचित हो सकें। उन्होंने यह भी जोर दिया कि प्रधानों का मुख्य उद्देश्य गरीब और असहाय लोगों के लिए कार्य करना और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाना है।

कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष अशोक डुकलान, मंडल महामंत्री रविंदर बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि मनोज नैथानी, राकेश मोहन, विरेंद्र बिष्ट, धनवान सिंह, मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा यशोदा राकेश नौडियाल, यशोदा देवी, पूर्व प्रधान जयवीर रावत, रमेश चंद्र शाह, ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत, ग्राम प्रधान श्रीपाल नेगी, ग्राम प्रधान चंद्र प्रकाश खर्कवाल, ग्राम प्रधान अशोक रावत, ग्राम प्रधान रोशनी देवी, ग्राम प्रधान मीना धस्माना, ग्राम प्रधान बबीता देवी सहित लगभग 85 ग्राम पंचायत प्रधान एवं भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं विभिन्न महिला समूहों की सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य राकेश नौडियाल ने किया।

सम्मान समारोह के बाद विधायक राजकुमार पोरी ने सीधे ब्लॉक कार्यालय के संबंधित पटल पर जाकर विधायक निधि के कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्राप्त की और कार्य और भुगतान न होने पर गहरी नाराजगी भी जताई। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जनता को सुविधा समय पर मिल सके।

जगमोहन डांगी