people deteriorated after eating kuttu flour

रुड़की : रुड़की और आसपास के देहात क्षेत्रों में कुट्टू के आटे की पूरी खाने से सौ से ज्यादा लोग बीमार हो गए है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को पहले नवरात्र पर व्रत रखने वाले कई लोगों ने रात में कुट्टू के आटे की रोटी और पूरी खाई थी। जिसके बाद बाद रुड़की शहर से लेकर देहात तक 100 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई। अचानक तेज चक्कर, सिरदर्द और उल्टी की शिकायत लेकर लोग अस्पतालों की ओर दौड़ पड़े। रातभर अस्पतालों में मरीजों के लाने ले जाने का सिलसिला जारी रहा। इतनी बड़ी संख्या में फूड प्वाइजनिंग होने से पुलिस प्रशासन, खाद्य सुरक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया। बीमार लोगों को सिविल अस्पताल रुड़की एवं आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में भर्ती मरीज रुड़की, मंगलौर, नारसन, भगवानपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी की हालत खतरे से बाहर है। कई मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है।

जानकारी मिलने के बाद से पुलिस, प्रशासन एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम लगातार छापे मार रही है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं पुलिस टीम ने अस्पतालों में पहुंचकर मरीज एवं उनके परिजनों से जानकारी की। इसके बाद उन दुकानों पर छापे मारी गई। जहां-जहां से कुट्टू का आटा खरीदा गया था। पांच दुकानों से सैंपल लिये गए हैं। इसके अलावा कुट्टू के आटे के थोक विक्रेता की दुकान से प्रशासन ने 14 कट्टे कुट्टू के आटे को नष्ट करा दिया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने खाद्य सुरक्षा विभाग से इसकी विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।