केदारनाथ kedar-nath

देहरादून: विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा पर केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन करने वाले श्रधालुओं ने इस वर्ष अब तक के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। केदारनाथ धाम में भगवान शिव के दर्शनों के लिए इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालु पहुंचे।  24 सितंबर तक नौ लाख 239 यात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं। जबकि, अभी धाम के कपाट बंद होने में लगभग एक माह का समय शेष है। उम्मीद है कि इसी सीजन ख़त्म होते होते यह आंकड़ा 10 लाख को पार कर जायेगा।

इससे पहले केदारनाथ धाम में इतनी संख्या में श्रद्धालु नहीं पहुंचे हैं। इस बार अकेले जून माह में चार लाख से अधिक श्रधालुओं ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार के दर्शन किये। बतादें कि बीते 7 जून को 36 हजार श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम पहुंचकर एक दिन में सबसे अधिक दर्शनार्थियों का नया रिकार्ड बनाया था। पिछले साल पूरे यात्रा सीजन में 7.32 लाख यात्री ही बाबा के दर्शनों को पहुंचे थे।।