उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में दो अलग-अलग प्राकृतिक घटनाओं में दो महिलायें घायल हो गई हैं। जबकि 100 से ज्यादा मवेशी जिंदा दफन हो गए हैं। पहली घटना यमुना घाटी के बड़कोट क्षेत्र में हुई। बड़कोट के नौगांव ब्लाक के बचाण गांव में खेतों में काम कर रही मां-बेटी पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दोनों झुलस गईं। दोनों को 108 की मदद से सीएचसी बड़कोट लाया गया है। डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। वहीँ दूसरी घटना उत्तरकाशी जिले के भटवाड़ी विकासखंड से है. यहां तिहार गांव के भेड़पालकों की 100 से ज्यादा भेड़-बकरियां चट्बोटान से गिरे ल्डरों की चपेट में आने से मर गईं।
आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रही मां-बेटी झुलसीं
जानकारी के अनुसार, नौगांव के बचाण गांव में पूनम देवी पत्नी संजय सिंह उम्र 26 वर्ष निवासी बचाण गाँव और उनकी माता टीकम देई पत्नी केंद्र सिंह उम्र 48 वर्ष निवासी कपोला दोपहर बाद खेत में धान की गुड़ाई कर रही थी। उसी दौरान तेज बारिश के साथ अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दोनों मां बेटी उसकी चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने दोनों घायलों को आनन-फानन सीएचसी बड़कोट पहुंचाया। जहां पर दोनों का उपचार चल रहा है। सीएचसी के डॉ. अंगद राणा ने बताया कि दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है। जिला पंचायत सदस्य आंनद राणा और ग्राम प्रधान संदीप खंडूड़ी ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।
बोल्डरों की चपेट में आने से 100 से अधिक भेड़ बकरियों की मौत
उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी विकासखंड के तिहार गांव के भेड़पालकों की 100 से ज्यादा भेड़-बकरियां बोल्डरों की चपेट में आने से मर गईं। जानकारी के अनुसार आज यानी बुधवार दोपहर को भटवाड़ी ब्लॉक के तिहार गांव निवासी करन सिंह रावत, राजबीर सिंह रावत, धनपाल सिंह रावत, रतन सिंह तथा ग्राम पिनस्वाड गांव निवासी अरविंद सिंह की 100 से ज्यादा भेड बकरियां उपला टकनौर क्षेत्र के ग्राम जसपुर के जंगल में चुगान के लिए गई थी। रोज की भांति आज भी सभी भेड़ बकरियां चारा पाती चुग कर अपने डेरे पर लौट रही थी। इसी दौरान अचानक पहाड़ी से बड़ी चट्टान के साथ मलबा आ गया। चट्टान के साथ गिरे बोल्डरों की चपेट में आने से 100 से ज्यादा भेड़ बकरियां जिंदा दफन हो गई। भेड़पालकों ने घटना की सूचना अपने गांव वासियों को दी। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान को दी। हादसे की सूचना जैसे ही गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान को लगी तो उन्होंने डीएम अभिषेक रुहेला व एसडीएम भटवाड़ी सीएस चौहान को घटना का तत्काल संज्ञान लेने को कहा। और क्षति का आंकलन तैयार कर तत्काल राहत मुहैया कराने के निर्देश दिए।