mount-everest-winner-amisha

देहरादून: दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराकर प्रदेश लौटी उत्तराखंड की बेटी अमीषा चौहान ने शनिवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने अमीषा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें प्रदेश की बेटियों के लिये प्रेरणा स्रोत बताया है। उन्होंने अमीषा के इस साहसिक अभियान को महिला सशक्तिकरण का भी बड़ा उदाहरण बताया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अमीषा प्रदेश की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। मैं अमीषा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।


यह भी पढ़ें:

गढ़वाली फिल्म कन्यादान का ट्रेलर लॉन्च, आंचलिक फिल्मों को सब्सिडी दिये जाने की बनेगी नीति: मुख्यमंत्री