सतपुली: उत्तराखंड में पिछले 5 दिनों हो रही बारिश से पहाड़ से लेकर मैदान तक तबाही मची हुई है। नदी नाले भयंकर उफान पर हैं। पहाड़ों में भूस्खलन के चलते सैकड़ों मार्ग बंद पड़े हैं। जबकि मैदानी इलाकों में बारिश से बढ़े जलस्तर के कारण नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है।
इसबीच भारी बारिश के चलते पौड़ी गढ़वाल के सतपुली क्षेत्र में पहाड़ी गिरने का खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। बारिश के कारण सतपुली दुधारखाल मोटर मार्ग तबाह हो गया है। वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गांव को जोड़ने वाली इस सड़क का बहुत बड़ा हिस्सा पहाड़ी से भारी भरकम आए मलबे में जमींदोज हो गया। पहाड़ी खिसकने का खौफनाक मंजर स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल पर कैद किया, जो की अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोक निर्माण विभाग सतपुली के अधिसासी अभियंता प्रेम सिंह बिष्ट के मुताबिक सड़क का 90 मीटर हिस्सा टूट चुका है।
सतपुली में घरों में घुसा बरसती पानी
नगर पंचायत सतपुली में मंगलवार को हुई जोरदार बारिश ने अव्यवस्थाओं की पोल खोल दी। सतपुली के विकास मोहल्ले में पानी की निकासी न होने से जयकृत सिंह रावत के मकान में बरसात का पानी व मलबा घुसने से भारी नुकसान हो गया। मकान में निवास करने वाले दो किराएदार परिवारों का सामान खराब हो गया।
थानाध्यक्ष सतपुली लाखन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जहां रेस्क्यू अभियान चलाया गया वही पीड़ित परिवार को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। उधर सतपुली बाजार में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली।
वही, देवप्रयाग-सतपुली मोटर मार्ग पर ओडल सैण के समीप मलवा आने से मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। बांघाट पुल पर मलबा इस कदर आ गया कि आवाजाही ठप हो गई और पहले से क्षतिग्रस्त पुल के और ज्यादा क्षतिग्रस्त होने की संभावना बन गई। जिसके बाद प्रशासन द्वारा जेसीबी की मदद से मलबा हटाया। बारिश से द्वारीखाल ब्लाक कार्यालय के समीप बना एक अतिरिक्त भवन क्षतिग्रस्त हो गया। सतपुली के एसडीएम संदीप कुमार ने बताया कि राजस्व प्रशासन ने जर्जर अवस्था व नदी के समीप वाले एक दर्जन भवनों को खाली करने के भी नोटिस जारी किए हैं।
कोटद्वार में तैली स्रोत नदी का पुल बहा
कोटद्वार नगर निगम के वार्ड नंबर 37 में पैदल पुल तैली स्रोत गदेरे के तेज बहाव में जमींदोज हो गया है। जिससे प्रेमनगर में रहने वाले 32 परिवारों के लिए खतरा हो गया है। साथ ही वार्ड नंबर 36 और वार्ड नंबर 37 का संपर्क टूट गया है। कोटद्वार उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने प्रेमनगर का दौरा कर लोगों को बचाने के लिए नदी से बहे पुल का मलबा हटाने के लिए लोकनिर्माण विभाग को निर्देशित किया है। इसके अलावा प्रेम नगर के 32 परिवारों के लिए प्रधानमंत्री अटल आवास के तहत आवास की व्यवस्था बनाई जा रही है। उफन पर आई नदी से होने वाले भूस्खलन और कटाव से बचने के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार को तोड़कर कई बीघा खेत भूस्खलन की चपेट में आ गए हैं।