plantation-at-kaljikhal

कल्जीखाल : पौड़ी गढ़वाल के विकासखण्ड कल्जीखाल के ग्राम पंचायत गुठिण्डा में सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख ने सोशल डिस्टेसिंग के बीच वृक्षारोपण किया। इन दिनों कल्जीखाल विकासखण्ड में हरियाली का प्रतीक हरेला साप्ताहिक पर्व मनाया जा रहा है। आज तीसरे दिन ग्राम पंचायत गुठिण्डा में मनरेगा के तहत गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल श्रीमती बीना राणा, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल एवं वर्तमान ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिंह राणा ने सयुंक्त रूप में फलदार पौधों का रोपण किया। इससे पहले सांसद तीरथ सिंह रावत ने निर्धारित कार्यक्रम में ब्लॉक मुख्यालय कल्जीखाल को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री, ग्राम सड़क योजना के तहत कल्जीखाल डुंगरा-से सूजाखाल मोटर मार्ग का लोकापर्ण किया। इस मौके पर सांसद रावत ने कहा कि कोविड-19 के दौरान उत्तराखण्ड वापस लौटे प्रवासियों को हमारी सरकार स्वरोजगार के लिए तमाम योजना उपलब्ध करा रही है। हर घर को नल हर घर को जल उपलब्ध करवाने का भी लक्ष्य है। इस अवसर पर उन्होंने अपनी सरकार की कल्याणकारी योजना की जनाकारी दी। जेष्ठ उपप्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, सांसद प्रतिनिधि सजंय पटवाल, कल्जीखाल प्रधान संगठन के अध्यक्ष प्रमोद रावत, पौड़ी ब्लॉक प्रधान संगठन के अध्यक्ष कमल रावत, खण्ड विकास अधिकारी महाबीर सिंह, उपकार्यक्रम अधिकारी (मनरेगा) सचिन भट्ट, ग्राम प्रधान गुठिण्डा विनीता चंदोला, पूर्व प्रधान रवींद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

जगमोहन डांगी