dr-manmohan-naudiyal

पौड़ी गढ़वाल : गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को पौड़ी पहुंचकर उत्तराखंड की लोक परंपराओं के गीतों की पुस्तक “हमारी परम्पराएं” का विमोचन किया। इस पुस्तक के लेखक डॉ. मदनमोहन नौड़ियाल इण्टर कालेज परसुण्डाखाल में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता हैं। डॉ. नौड़ियाल ने अपने इस संकलन में उत्तराखंड की लोक परम्पराओं पर आधारित गीतों को स्थान दिया है। “हमारी परंपराएं” पुस्तक का विमोचन करते हुए सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि डॉ. मदनमोहन नौड़ियाल की यह पुस्तक पहाड़ की संस्कृति के संरक्षण की दिशा में सहायक साबित होगी। उन्होंने डॉ. नौडियाल के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस पुस्तक में पहाड़ की पांरपरिक लोक संस्कृति को शामिल किया गया है। जिससे नई पीढ़ी को अपनी संस्कृति को समझने का मौका मिलेगा।

इस मौके पर पुस्तक के लेखक डॉ. नौडियाल ने बताया कि उन्होंने इस पुस्तक में होली गीतों से लेकर जागर, पवाणों, मांगल गीतों, भूतों को गीत (हन्त्या गीत), थड़िया, चैंफला, झुमैलो व चैती गीत आदि गढ़वाल के पारंपरिक लोक गीतों को स्थान दिया गया है। इसके अलावा पुस्तक में रामलीला के संवादों को भी स्थान दिया गया है।

इस अवसर पर नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, रंगकर्मी गौरीशंकर थपलियाल, प्रधानाचार्य इंटरकालेज परसुंडाखाल विमल नेगी, देवानन्द नौटियाल, लोक गायक मनोज रावत, शैलेन्द्र गुंसाई आदि मौजूद रहे।