Baunsal-pul

सतपुली: विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत सतपुली भेंटी कल्जीखाल मोटर मार्ग पर स्थित बौंसाल पुल का आज सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत व क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ लोकार्पण किया। इस दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत एवं विधायक पोरी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से चली आ रही पुल निर्माण की मांग को पूरा कर जनता को समर्पित किया गया है। पुल निर्माण से आवागमन में लोगों को काफी सहूलियत होगी।

गौरतलब है कि करीब 70 साल पुराना लकड़ी का बना बौंसाल पुल जीर्ण-क्षीण हो चुका था और लम्बे समय से क्षतिग्रस्त था। इस पुल की जगह नया पुल बनाने की स्वीकृति करीब 10 साल पहले मिल चुकी थी। लेकिन लम्बे समय से पुल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पा रहा था। पुल निर्माण को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार आंदोलन भी किये।  आखिरकार आज लंबे समय से कल्जीखाल ब्लॉक के ग्रामीणों की मुराद पूरी हो गई। 5 करोड़ 62 लाख की लागत से बने बौसाल पुल से करीब 85 गांवों के ग्रामीणों को आवाजाही करने में सुविधा मिलेगी।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद तीरथ सिंह रावत में कहा कि कल्जीखाल ब्लाक के स्थानीय निवासियों को जल्द ही सबसे बड़े मोटरमार्ग के सुधारीकरण की सौगात मिल जाएगी। गढ़वाल सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत कल्जीखाल ब्लाक के सबसे बड़े मोटरमार्ग बौसाल-कल्जीखाल का डामरीकरण किया जाएगा।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता के विरोध के चलते बडखोलू पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। कहा कि अब फिर से इस पुल को बनाने को लेकर कार्ययोजना बनाई गई है। जल्द ही कल्जीखाल ब्लाक के लोगो को बडखोलू पुल की सौगात भी मिल जाएगी।

इस मौके पर काफी संख्या में भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक डुकलान, सांसद प्रतिनिधि संजय पटवाल, मनोज नैथानी, राकेश गौड़, सांसद प्रतिनिधि धर्मवीर रावत, ग्राम प्रधान बौसाल विकास रावत सहित क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।