mp-tirath-singh-rawat

पौड़ी गढ़वाल : गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र में भ्रमण एवं जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत विभिन्न सड़कों का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात दी. शनिवार को गढ़वाल सांसद ने अपने संसदीय क्षेत्र के आठ दिवसीय भ्रमण का शुभारंभ बौंसाल से किया। उसके बाद उन्होंने कल्जीखाल में प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत करीब 484 लाख रुपये की लागत से बनने वाली कल्जीखाल-डुंगरा से सुजालखाल मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। उसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत खांड्यूसैण-भुवनेश्वरी मोटर मार्ग का लोकार्पण किया। इसके बाद सांसद रावत ने प्रेमनगर में प्रेमनगर गडोली खंडाह मोटर मार्ग का शिलान्यास किया, जिसकी लागत करीब 629 लाख हैं। तत्पश्चात सांसद रावत खंडाह पहुंचे जहां उन्होने डोब श्रीकोट जामणखाल से कठूड लिंक पोखरी मोटर मार्ग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनकर तैयार हुए विभिन्न मोटर मार्गों के उच्चीकरण होने से क्षेत्र के अनेक गांवों के हजारों ग्रामीणों को यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गांव यातायात सुविधा से जुड़ने के बाद जहां आवाजाही सुगम होगी। वहीं स्वरोजगार को लेकर भी अवसर प्राप्त होंगे।

mp-tirath-singh-rawat

भ्रमण के दौरान सांसद तीरथ सिंह रावत के साथ पौड़ी विधायक मुकेश कोली, नगर पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, कल्जीखाल ब्लॉक प्रमुख श्रीमती वीणा राणा, द्वारीखाल ब्लॉक प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा, ज्येष्ठ प्रमुख अनिल नेगी, मंडल अध्यक्ष कल्जीखाल अशोक डुकलान, जिला प्रतिनिधि प्रह्दाल रावत, जनसंपर्क अधिकारी विजय सती, संजय पटवाल, धर्मवीर रावत, वरिष्ठ पत्रकार एवं पीएलबी जगमोहन डांगी आदि मौजूद रहे।