पौड़ी गढ़वाल : कल्जीखाल ब्लॉक के मनियारस्यूं पट्टी के अंतर्गत ग्राम थनुल निवासी पुष्पा देवी जो कि वर्तमान अपने बच्चो के साथ फरीदाबाद में रहती हैं, इन दिनों अपनी बेटी के साथ मुआवजे को लेकर वन विभाग व राजस्व विभाग, पौड़ी के चक्कर काट रही हैं। बता दें कि पुष्पा देवी के स्वर्गीय पति रामप्रसाद मनियारस्यूं पट्टी के ग्राम कांसदेव शिव मन्दिर के पूजारी थे। बीते 17 सितंबर को उनका क्षत-विक्षत शरीर मंन्दिर से कुछ दूर झाड़ियों में मिला। शव की स्थिति को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि पुजारी को किसी जंगली जानवर ने निवाला बनाया है। जिसके बाद राजस्व पुलिस ने पुजारी रामप्रसाद के शव का पोस्टमार्टम करवाया था। और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इस बात की पुष्टि करती है। जिसके बाद मृतक रामप्रसाद के बड़े भाई जगतराम ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ मुआवजा के लिए 01 अक्टूबर को प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय पौड़ी गढ़वाल में कागजात जमा करा दिए थे। लेकिन वन विभाग की तरफ से अब तक मुआवजा सम्बंधित कोई भी उचित कार्यवाही नही की गई। जिस कारण मृतक की पत्नी श्रीमती पुष्पा देवी एवं उसकी बेटी जिसकी घटना के कुछ दिन बाद शादी थी, दोनो 04 दिसंबर से वन विभाग, राजस्व विभाग के चक्कर काट रहे हैं और मदद की गुहार लगा रही हैं। ऐसे में ग्राम प्रधान थनुल, रिटायर्ड कैप्टन एनएस नेगी एवं सामाजिक व पराविधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी मा-बेटी की मदद के लिए आगे आए। जगमोहन डांगी ने पौड़ी प्रेस क्लब से भी परेशान मा-बेटी की मदद करने की अपील की है।