पौड़ी: राज्य सरकार के “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत रविवार को विकासखंड कलजीखाल के प्राथमिक विद्यालय पल्ली एवं आंगनबाड़ी केंद्र गहड़ में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री पंडित राजेंद्र अंथवाल ने की।
इस अवसर पर पंडित राजेंद्र अंथवाल ने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपस्थित जनता को देते हुए कहा कि सरकार का उद्देश्य अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है। जन-जन के द्वार अभियान के माध्यम से गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक सरकारी योजनाओं को सीधे पहुँचाने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी। पशुपालन विभाग द्वारा पशु प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन किया गया, जिसमें उत्कृष्ट पशुपालकों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी पौड़ी दीक्षिता जोशी, तहसीलदार पौड़ी दीवान सिंह राणा, जिला सहकारिता अधिकारी पान सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी कलजीखाल चंद्र प्रकाश बलूनी, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, अपर जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशाल शर्मा सहित विकासखंड कलजीखाल के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिविर के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया। इनमें क्षेत्र पंचायत सदस्य थापली मनोज कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कांडा मातबर भंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान पल्ली-मल्ली जयवीर रावत, ग्राम प्रधान पल्ली-मल्ली सूर्यकांत, ग्राम प्रधान अनेथ बबीता देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि थापली अनूप कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
इस अवसर पर उत्तराखंड गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र अंथवाल ने पल्ली-मल्ली गांव के महेश चंद पुत्र सुरेश को विशेष रूप से सम्मानित किया। महेश चंद ने सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर लेफ्टिनेंट पद प्राप्त किया है और वर्तमान में एमआईए देहरादून में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया, जिस पर क्षेत्रवासियों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन पशु चिकित्सा अधिकारी कलजीखाल डॉ. मनीष नेगी द्वारा किया गया।
जगमोहन डांगी



