पौड़ी: पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी द्वारा अपनी विधानसभा के अंतर्गत न्याय पंचायत स्तर पर पूरे सालभर के लिए बहुउद्देशीय शिविर के आयोजन का रोस्टर तैयार किया गया है। जिससे “सरकार आपके द्वार कार्यक्रम तहत” गरीब और जरूरतमंद लोगों के प्रमाण पत्र एवं चिकित्सा प्रमाण पत्र बहुउद्देशीय शिविर में ही बन जाए। और उन्हें पौड़ी जाकर अधिकारियों के चक्कर न लगाने पड़ें। परन्तु बेलगाम अधिकारियों के रहते उनका यह प्रयास सफल हो पाना मुश्किल लगता है।

इसका ताजा उदाहरण आज विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत न्याय पंचायत घंडियाल में देखने को मिला। दरअसल पूर्वनिर्धारित कार्यक्रम के तहत आज (25 जून 2022 को) विकासखंड कल्जीखाल के अंतर्गत न्याय पंचायत घंडियाल के पंचायत भवन में एक बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया। बहुउद्देशीय शिविर में बड़ी संख्या में फरियादी जरूर पहुंचे, लेकिन उनकी फरियाद सुनने जिलास्तरीय अधिकारीगण नहीं पहुंचे। हालाँकि विकासखंड कालजीखाल के खंडविकास अधिकारी एवं उनके अधीनस्थ अधिकारीगण जरूर शिविर में मौजूद रहे। लेकिन स्वास्थ्य, पेयजल, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग तथा पशुपालन विभाग से संबंधित अधिकारी शिविर से नदारद रहे।

शिविर का शुभारंभ सदस्य ग्राम्य विकास प्लान आयोग दिनेश रावत द्वारा किया गया। शिविर में समाज कल्याण, बाल विकास, उद्यान एवं कृषि पंचायत राज, ग्रामीण विकास विभाग आदि विभागों के जरूर स्टोर लगे रहे। लेकिन महत्वपूर्ण विभाग स्वास्थ्य एवं पेयजल विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी उपस्थित नहीं रहा। जिस कारण दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बन पाए, दिव्यांग प्रमाण पत्र की आस में ग्राम साकिनी बड़ी की दिव्यांग महिला सरोज देवी को उनके पति अपने कंधे पर लेकर शिविर में पहुंचे। लेकिन जब उन्हें पता चला चिकित्सकों की टीम शिविर में उपलब्ध नहीं है। तो उनको निराशा हाथ लगी।

इस संबध में उपस्थित लोगो ने नाराजी व्यक्त करते हुए विधायक राजकुमार पोरी को उनके प्रतिनिधि के माध्यम से बताया कि उक्त दिव्यांग महिला का प्रमाण पत्र घर पर ही जानकर बनाए जाए। शिविर में जिला सत्रीय अधिकारी का प्रतिभाग नही करने पर विधायक राजकुमार पोरी ने कहा वह इस संबध में जिलाधिकारी को पत्र लिखेंगे और जो अधिकारी आदेशों के बावजूद शिविर में नही पहुंचे उनका स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।

शिविर में समाज कल्याण विभाग सहायक समाज कल्याण अधिकारी पूनम चमोली ने सरकार द्वारा पति पत्नी वृद्ध पेंशन की पात्रता सहित समाज कल्याण की तमाम योजनाओं की जानकारी उपस्थित ग्रामीणों को दी। वहीँ बाल विकास अधिकारी हिमानी डोभाल ने बाल विकास से संबधित योजनाओं की महिलाओं एवं कन्याओं को मिलने वाली योजनाओं की जानकारी दी। इसके अलावा उद्यान और कृषि विभाग के अधिकारियों ने भी कृषि और उद्यान संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित काश्तकारों को उपलब्ध कराई। पलायन आयोग के सदस्य दिनेश रावत द्वारा गांव में निरंतर पलायन और कृषकों द्वारा खेती के प्रति मुंह मोड़ना चिंता का विषय बताया।

उन्होंने सभी का उपस्थित कस्तकारो से खेती और उद्यानीकरण करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर उन्होंने कुछ उदाहरण भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी त्रिलोक सिंह राणा, खाद्य पूर्ति निरीक्षक राकेश पंत, सहायक उद्यान अधिकारी कल्जीखाल पीसी रतूड़ी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक दुकलान, भाजपा मंडल महामंत्री मनोज नैथानी, महामंत्री रविंद्र बिष्ट, पीएलवी एवं सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, ग्राम प्रधान घंडियाल श्रीमती पूजा देवी, ग्राम प्रधान थनुल कैप्टन महेंद्र सिंह नेगी, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं महिला मंगल दल अध्यक्ष घंडियाल श्रीमती गायत्री देवी पटवाल, पूर्व सैनिक एवं उपप्रधान संजय रावत, ग्राम प्रधान डांगी भगवान सिंह चौहान, ग्राम प्रधान थापला राकेश कुमार आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सहायक उद्यान अधिकारी कल्जीखाल पीएस रतूड़ी ने किया।

जगमोहन डांगी की रिपोर्ट