Mussoorie assembly constituency will shine with Rs 70 crore

मसूरी विधानसभा क्षेत्र 70 करोड़ रुपए की लागत से चमकेगा। इस विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों में सड़क बिजली पानी सीवर लाइन पर काम तेजी के साथ शुरू होगा। रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने  सर्वे ऑफ इंडिया परिसर में मसूरी विधान सभा क्षेत्र की लगभग 70 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने बहल चौक से सर्वे ऑफ इंडिया तक जन आशीर्वाद रैली में भी प्रतिभाग किया।

यहां हम आपको बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर मसूरी विधानसभा के लिए 14 घोषणाएं की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वार्ड 5 धोरणखास, वार्ड 7 जाखन, वार्ड 8 सालावाला, वार्ड 9 आर्यनगर, वार्ड 10 डोभालवाला, वार्ड 11 विजय कालोनी सहित बिलासपुर काडली, जैतनवाला एवं मंसदावाला में सड़कों, विद्युतीकरण, सीवर लाइन, पुलों, नाली आदि का पुनर्निर्माण एवं सुधारीकरण किया जाएगा। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इन दिनों राज्य के विकास कार्यों पर तेजी के साथ काम कर रहे हैं। अगले साल विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चाहते हैं सभी अधूरे विकास कार्य और सरकारी योजनाओं को पूरा कर लिया जाए। विकास योजनाओं के शिलान्यास करने के दौरान सीएम धामी के साथ क्षेत्र के विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मौजूद थे।