Mussoorie Thunders won the Uttarakhand Women's Premier League title

Women UPL 2024: उत्तराखंड महिला प्रीमियर लीग 2024 का ख़िताब मसूरी थंडर्स ने जीत लिया है। देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को मसूरी थंडर्स और नैनीताल एसजी पाइपर्स के बीच उत्तराखंड महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में मसूरी थंडर्स ने नैनीताल एसजी पाइपर्स को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। बेहद रोमांचक मुकाबले में मैच की आखिरी गेंद तक दर्शकों की धड़कने बढ़ी रही। परन्तु आखिरकार मसूरी थंडर ने नैनीताल को 3 विकेट से हराकर महिला UPL वूमेन की फाइनल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा दिया।

फाइनल मैच के बाद प्राइज सेरेमनी में मसूरी से ही प्रेमा रावत को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया। प्रेमा रावत ने बल्ले से मैच विनिंग पारी खेली और गेंद से भी महत्वपूर्ण योगदान दिया था। मसूरी थंडर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी नैनीताल एसजी पाइपर्स 15 ओवर में 118/8 का स्कोर बनाया। मसूरी थंडर्स के लिए रुद्रा शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहीं, जिन्होंने 20 रन देकर 3 विकेट लिए।

119 रन का पीछा करते हुए मसूरी थंडर्स की शुरुआत खराब रही, परन्तु अन्त में प्रेमा रावत ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को रोमांचक जीत दिलाई। प्रेमा रावत 26 गेंदों में नाबाद 32 रन की शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई।

मसूरी थंडर्स की नंदिनी कश्यप टूर्नामेंट की सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं, उन्होंने तीन मैचों में कुल 123 रन बनाए। वहीं, नैनीताल की गुंजन भंडारी ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए, उन्होंने दो मैचों में कुल 5 विकेट चटकाए। नंदिनी कश्यप ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन पुरस्कार अपने नाम किए।

उन्हें प्रतिष्ठित जय हिंद ऑटो टेक इंडस्ट्रीज प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया, जिसमें उन्हें INR 25,000 का नकद पुरस्कार मिला। इसके साथ ही उन्हें बैटर ऑफ द लीग का सम्मान मिला, जिसमें उन्हें ऑरेंज कैप और INR 10,000 का नकद पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा, उन्होंने इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द लीग का खिताब भी जीता, जिसमें INR 10,000 का नकद पुरस्कार शामिल था। गुंजन भंडारी को बॉलर ऑफ द लीग का खिताब मिला, जिसमें उन्हें पर्पल कैप और INR 10,000 का नकद पुरस्कार मिला।