कल्जीखाल: 75वें आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर विषय पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पौड़ी गढ़वाल के कलजीखाल ब्लॉक में “मेरा गढ़वाल व्यसन मुक्त गढ़वाल” चलाया गया. आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज गढ़वाल क्षेत्र के डायरेक्टर ब्रह्माकुमार मेहर चंद ने संबोधित करते हुए ऑडियो वीडियो विजुअल के माध्यम से व्यसन के कारण एवं निवारण पर विस्तार से जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि किसी भी तरह के व्यसन की लत जवानी के दिनों से ही शुरू होती है और इसका कारण है बुरी संगत का प्रभाव। उन्होंने आगे बताया कि वैज्ञानिक उपचार एवं राजयोग के निरंतर अभ्यास से किसी भी तरह के व्यसन से छुटकारा पाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह अभियान विगत 8 महीनों से पूरे गढ़वाल क्षेत्र में चलाया जा रहा है। ब्लॉक में कार्यक्रम करने के बाद यह अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर भी चलाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से सहयोग करने की अपील की।
इस कार्यक्रम में धनेश्वर प्रसाद बीडीओ कलजीखाल, हरेंद्र सिंह कोहली, दीपक थापली, बीके नीलम, बीके सुमन, बीके रतन सिंह, बीके मनीषा, बीके नीतीश सहित बड़ी संख्या में आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद थे।