पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी गढ़वाल के पाबौ ब्लॉक के चोपड़ा गाँव में प्रसिद्ध नंदा देवी पाती मेला कल बड़े ही धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। मेले की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं और गाँव के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है।
मेले की शुरुआत आज परंपरागत रीति-रिवाज़ों के अनुसार पूजा-अर्चना के साथ हो चुकी है। सुबह से ही ग्रामीण महिलाएँ पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन में जुटी रहीं, वहीं गाँव के युवाओं ने मेले स्थल को सजाने और देवी के लिए पाती लाने की ज़िम्मेदारी निभाई।
आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा, यातायात और प्रसाद वितरण की विशेष व्यवस्थाएँ की हैं। ग्रामीणों का कहना है कि नंदा देवी पाती मेला केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक ही नहीं है, बल्कि यह समाज में सामूहिक एकता और सांस्कृतिक परंपरा को भी मजबूत करता है।
मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुँचने की संभावना जताई जा रही है। दूर-दराज़ से आने वाले श्रद्धालु न केवल देवी के दर्शन करेंगे, बल्कि यहाँ की लोकसंस्कृति और परंपराओं से भी रूबरू होंगे।