district level music honor competition 2024

श्रीनगर गढ़वाल: जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान चडी गांव मे आयोजित जिला स्तरीय संगीत सम्मान समारोह 2024 का सफल समापन हो गया है। प्रतियोगिता में जिले के 15 विकासखण्डों के अध्यापकों और छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्र, छात्राओं ने उत्तराखंडी लोक नृत्य व अन्य प्रदेश के लोक नृत्य में और शास्त्रीय गायन में प्रतिभाग लिया। जबकि अध्यापक वर्ग ने सुगम संगीत व वादन मे प्रतिभाग किया।

प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग (6 से 8 तक) में लोक नृत्य में नंदिनी प्रथम, मेघा द्वितीय व अनुष्का तृतीय स्थान पर रही। सीनियर वर्ग (9 से 10 तक) में लोक नृत्य में आंचल प्रथम, महक द्वितीय व ईशा तृतीय स्थान पर रही। शास्त्रीय संगीत में प्रतिभा प्रथम, तानिया द्वितीय व अन्नपूर्णा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

अध्यापक वर्ग में सुगम संगीत में डाॅ लता पाण्डेय प्रथम, दिनेश पाठक द्वितीय व निवेदिता तृतीय स्थान पर रही। वादन में हर्षवर्धन भट्ट प्रथम रहे। तबला वादन संगतकार के रूप में बिक्रम सिंह ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

डायट प्राचार्य स्वराज सिंह तोमर ने समापन अवसर पर जिला स्तर और ब्लाॅक स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संगीत की इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं का चैमुखी विकास होता है। संगीत हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने प्रदेश स्तर पर भी जिले का नाम रोशन करने के लिए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।

निर्णायक मंडल में प्रो आशा पाण्डेय, डा विकास फांेदडी, वरिष्ठ रंगकर्मी उपासना भट्ट आदि शामिल रही। इस अवसर पर डाॅ एमएस कलेठा, विनय किमोठी, डा हरिशंकर डिमरी, अनुजा मैठाणी, ममता राणा, जितेन्द्र राणा, जगमोहन कठैत, नरेन्द्र बिष्ट, डा शिव कुमार भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।