anil-sati-pris-award

देहरादून: पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) द्वारा जनसंपर्क के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए उत्तराखंड के अनिल सती को राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। जिसकी घोषणा आज पीआरएसआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजित पाठक ने दिल्ली में की। अनिल सती, सचिव, पीआरएसआई देहरादून चैप्टर को यह पुरस्कार आगामी 13 से 15 दिसम्बर 2019 को हैदराबाद में आयोजित होने वाले 41वें राष्ट्रीय सम्मेलन में दिया जायेगा। इस सम्मेलन में देश-विदेश के लगभग 500 से अधिक जनसम्पर्क तथा मीडिया के क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। बतादें कि पीआरएसआई का 40वां राष्ट्रीय सम्मेलन उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून में किया गया था।  जिसमें केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, उत्तराखण्ड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल ‘महाराज’ तथा जनसम्पर्क क्षे़त्र व मीडिया से सम्बन्ध रखने वाले लगभग 500 लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ था।

करीब 20 वर्षों से जनसम्पर्क के क्षेत्र में कार्यरत अनिल सती वर्तमान में देहरादून में स्वास्थ्य विभाग के टीबी अनुभाग में आईईसी अधिकारी के तौर पर कार्यरत है. साथ ही वे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, आदि के कार्यक्रमों में सक्रिया योगदान भी देते रहे है। इसके अतिरिक्त वे पूर्व में उत्तखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री के साथ भी कार्य कर चुके है।