Pauri News: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी के दिशा निर्देशन में आज सोमवार को कल्जीखाल ब्लॉक सभागार में पोषण माह पर आयोजित सुपोषित किशोरी सशक्त नारी थीम पर ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा शामिल हुई। उन्होंने महिलाओं को स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता अभियान सरकार के तमाम राष्ट्रीय कार्यक्रमों को गांव गांव तक पहुंचाने में आंगनवाड़ी बहिनों का अहम योगदान रहता है।
उन्होंने कहा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां अपना अपना कार्य बखूभी से संचालित कर रही है। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र सिंह राणा ने भी कार्यक्रम में शिरकत की। वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आंगनबाड़ी की महिलाओ ने पोषण गर्भवती महिलाओं को पोष्टिक आहार प्रेगनेंसी के दौरान स्वस्थ और प्रसन्न रहने पर नुकड़ा नाटक से जागरूक किया बाल विकास योजनाओं की जानकारी दी। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को 5 लक्ष्मी किट एवं 25 किशोरी किट (स्वछता किट) का वितरण किया गया। वही आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा अम्मा की रसोई के तहत एक से एक पहाड़ी व्यंजन की प्रद्शनी भी लगाई गई है।
महेंद्र राणा ने कहा कि सरकार की ओर से महिलाओं और बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास को लेकर पोषण माह मनाया जा रहा है जिसमें विभाग की ओर से महिलाओं और बच्चों को दिए जाने वाले पोषण आहार के बारे में जानकारी दी गई। कल्जीखाल में हुए कार्यक्रम के माध्यम से सभी लोगों को बताया गया है कि शरीर के लिए फायदेमंद होने वाले भोजन को ले। जिससे की मां और बच्चा दोनों स्वस्थ रह सके। आयोजित पोषण माह कार्यक्रम के दौरान समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं बाल विकास परियोजना विभाग एवं विकास खंड कर्मचारियों ने ब्लॉक प्रमुख बीना राणा का केक काटकर जन्म दिवस भी मनाया और उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर ज्येष्ठ उप प्रमुख अनिल नेगी, कनिष्ठ प्रमुख अर्जुन पटवाल, खंड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, एडीओ पंचायत मेघराज सिंह, समाजिक एवं प्राविधिक कार्यकर्ता जगमोहन डांगी, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनीता टोपाल, कनिष्ठ सहायक महाराज सिंह, एएनएम भारती पटवाल, आंगनवाड़ी यूनियन की ब्लॉक अध्यक्ष अनुराधा ममगाई, सुनीता बिष्ट समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया मौजूद रही कार्यक्रम का संचालन आंगनवाड़ी कार्यकत्री शशी देवी ने किया।
जगमोहन डांगी