पौड़ी : पौड़ी गढ़वाल के कल्जीखाल विकासखण्ड के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज पुरियाडांग में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के 7 दिवसीय शिविर का शुभारंभ पूर्व प्रमुख, विद्यालय संस्थापक सुरेन्द्र सिंह नेगी ने किया। सात दिवसीय एनएसएस शिविर में 30 स्वयंसेवी प्रतिभाग करेंगे। पूर्व प्रमुख सुरेन्द्र सिंह नेगी ने स्वयंसेवियों को कहा कि उन्हें शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक एवं भौतिक ज्ञान भी होना चाहिए। इसके साथ ही संस्कारवान होना तथा शारीरिक परिश्रम बहुत जरूरी है। आज के बच्चे शारीरिक व्यायाम नही करते हैं।
एनएसएस उद्धघाटन में विशिष्ट अतिथि गौरी हिमालयन प्रौद्योगिकी संस्थान के प्रधानचार्य अरुण चन्द्र पांथरी ने भी स्वयंसेवियों को कैरियर सम्बंधित जानकारी उपलब्ध करवाई। सात दिवसीय शिशिर में स्वयंसेवियों को नक्शामुक्ति एवं समाज में फैली बुराइयों के खिलाफ जन जागरूकता अभियान के अलावा स्वय सेवियों को समूह में किस प्रकार अनुशासनात्मक तरीके से समाजिक एवं भौतिक कार्य किए जाते हैं, इसकी जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजेन्द्र सिंह रावत, पीटीए अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान नैथाणा महाकान्त नैथानी,पूर्व पीटीए अध्यक्ष एवं एसएमसी अध्यक्ष जसबीर रावत, पूर्व पीटीए अध्यक्ष एवं प्रमुख प्रतिनिधि अशोक रावत, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी विनय चौधरी, सह कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कंचन काला, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी सीएल चौधरी, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी राकेश भारती, पूर्व कार्यक्रम अधिकारी केके आर्य एवं पूर्व एनएसएस के स्वयंसेवियों ने पूर्व में हुए शिविरों का अनुभव एवं एनएसएस शिविरों के लाभ के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। शिविर का सफल संचालन बालम सिंह राणा ने किया।
जगमोहन डांगी