NDRF RRC Jhajhra Camp organized har ghar tiranga at Doon Public School

देहरादून : 15वीं वाहिनी एनडीआरएफ आरआरसी झाझरा कैम्प देहरादून द्वारा आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राजकीय दून पब्लिक स्कूल में “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राज्य आपदा मोचन बल, 15वी वाहनी के सुदेश कुमार दराल के निर्देशानुसार 13 अगस्त को आरआरसी झाझरा कैम्प देहरादून के द्वारा राजकीय दून पब्लिक स्कूल श्यामपुर अम्बीवाला, देहरादून में हर घर तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम में आरआरसी झाझरा के टीम कमांडर उपनिरीक्षक विनोद नाथ गोस्वामी सहित सभी बचाव दल के सदस्यों तथा राजकीय दून पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजू सिंह एवं सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों के द्वारा इस आयोजन में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों के द्वारा रैली निकाली गयी। इस दौरान एनडीआरएफ टीम के द्वारा स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों को हर घर तिरंगा के लिए प्रोत्साहित किया गया।