Negative corona report mandatory for proposed Sridev Suman University exam

सतपुली : श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा 14 सितंबर से प्रस्तावित प्रथम वर्ष की परीक्षाओं के लिए छात्रों को 10 सितंबर तक अपनी नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट महाविद्यालय सतपुली में जमा करवानी होगी।

सतपुली महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रेनू नेगी ने बताया कि श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय द्वारा प्रस्तावित प्रथम वर्ष की परीक्षाओं को देने वाले छात्रों को 10 सितंबर तक अपनी नेगेटिव कोरोना महाविद्यालय में जमा करवानी है, साथ ही छात्रों को आरोग्य सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड करना अनिवार्य है। इसके अलावा अन्य प्रदेशों से आने वाले छात्र-छात्राओं को आवागमन की सूचना तहसील प्रशासन सतपुली को देनी होगी। महाविद्यालय परिसर में सभी छात्र मास्क पहनकर ही महाविद्यालय में प्रवेश कर सकेंगे।

मनीष खुगशाल स्वतंत्र