पौड़ी: नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी द्वारा मंगलवार को वर्चुअली आयोजित राष्ट्रीय युवा संसद उत्सव 2024 की जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में तीन जिलों पौड़ी, रूद्रप्रयाग तथा चमोली के युवाओं नें ऑनलाइन प्रतिभाग किया। जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद से नेहा कैन्तुरा, रुद्रप्रयाग जनपद से संजना व चमोली जनपद से स्नेहा कोठियाल प्रथम रही। प्रत्येक जनपद से प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिला है।
जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने बताया कि भारत को विश्व नेता बनाना और भारत की आर्थिक शक्ति को बढ़ाने में युवा उद्यमियों की भूमिका, आत्मनिर्भर से विकसित भारत, भविष्य को सशक्त बनाना विषयों में युवाओं द्वारा भाषण के माध्यम से विचार रखे गये। जिलास्तर की प्रतियोगिता में पौड़ी, रुद्रप्रयाग तथा चमोली के नेहरु युवा केन्द्रों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के युवाओं ने प्रतिभाग किया। वर्चुअल मोड पर आयोजित प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल की पांच सदस्य चयन समिति में डॉ नीलम नेगी सहायक प्रोफेसर इतिहास बीजीआर कैम्पस पौड़ी, केशर सिंह असवाल जिला सचिव स्काडट एण्ड गाइड पौड़ी, पत्रकार राकेश रमण शुक्ला, अनिल भट्ट, तथा सामाजिक कार्यकर्ता योगम्बर पोली पौड़ी रहे।
जिला युवा अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता में पौड़ी जिले से कु. नेहा कैन्तुरा, श्रीनगर (विकासखंड, खिर्सू) प्रथम तथा कु. कविता पंवार ग्राम- केसुन्दर द्वितीय रहीं। जनपद रुद्रप्रयाग से कु. संजना, ग्राम- चांदनी वि.क्षे.-जखोली प्रथम तथा सृष्टि रावत ग्राम-विजनगर वि.क्षे.-अगस्त्यमुनि द्वितीय रहीं। जनपद चमोली से स्नेहा कोटियाल ग्राम- बणमोली वि.क्षे.- कर्णप्रयाग प्रथम तथा कु. खुशी ग्राम- विनायकधार वि.क्षे.- पोखरी द्वितीय रहीं।
जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम के प्रथम, द्वितीय स्थान प्राप्त विजेताओं को राज्य स्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। साथ ही राज्य स्तर प्रथम स्थान प्राप्त विजेता को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का अवसर दिया जायेगा।