nehru-yuva-kendra-pauri

सतपुली : विकासखंड कल्जीखाल के ग्राम बनेख में नेहरू युवा केन्द्र पौड़ी द्वारा युवा संसद आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ग्राम प्रधान धारी मदन सिंह रावत द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में मनीष खुगशाल स्वतन्त्र ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका बतायी। विजेंद्र सिंह द्वारा पर्यावरण व व्यवसायिक पाठ्यक्रमो की जानकारी दी तथा मुकेश चन्द ने स्वरोजगार की योजनाओं के बारे में बताया।nehru-yuva-kendra-pauri-

युवा संसद के विषय राष्ट्र निर्माण में युवाओं की सहभागिता पर युवाओं ने अपने विचार रखे. जिसमें बृजमोहन नैनवाल, ग्राम कुड़ीगांव ने प्रथम व सुशील कुमार ग्राम भट्टीगांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन मुकेश चन्द ने किया। कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवी अमित सिंह, मधु बिष्ट,  ग्राम प्रधान नैथाणा, महाकान्त नैथानी, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक रावत सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।